आज भाजपा महानगर प्रयागराज की एक बैठक सिविल लाइन कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक मनाया जायेगा सेवा पखवारा मनाया जायेगा |
प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से होने वाले कार्यक्रमों को लेकर आज भाजपा महानगर प्रयागराज की एक बैठक सिविल लाइन कार्यालय में आयोजित की गयी। कार्यक्रमों की रूपरेखा बताते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि " सेवा ही संगठन है " के मूल मंत्र को लेकर दीन दुखियों, जरूरतमंदों और समाज के कमजोर लोगों की सेवा करने की जरुरत है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी 17 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवारा दिवस के रूप में मनाएगी। आगे कहा कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर, 18 सितम्बर को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, 19 सितम्बर को जिला स्तर पर मोदी व्यक्तित्व प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
जबकि 20 सितम्बर को प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और 21 सितम्बर को मंडल स्तर पर अमृत सरोवरों पर स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम होगा। 22 सितम्बर को कैच द रेल के अंतर्गत जल संरक्षण जन जागरण अभियान, 23 सितम्बर को लोकल फॉर वोकल कार्यक्रम के अंतर्गत वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट से जनमानस को जोड़ने के लिए प्रदर्शनी एवं विक्रय केंद्र लगाए जाएंगे, 24 सितम्बर को मंडल स्तर पर दिव्यांग भाई-बहनों को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण केंद्र का आयोजन, 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती बूथ स्तर पर मनाई जाएगी एवं मन की बात का भी आयोजन होगा ।
श्री आचार्य ने बताया कि 26 सितम्बर को एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश देने के लिए विविधता में एकता राष्ट्र की विशेषता को लेकर उत्सव मनाएंगे, 27 सितम्बर को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किए गए जन कल्याण कार्यों को लेकर उनके नाम अभिनंदन आभार का संदेश पत्र के माध्यम से पहुंचाया जाएगा, 29 सितम्बर को कोविड टीकाकरण अभियान शिविर, 30 सितम्बर को मंडल स्तर पर टीबी रोगी मुक्त राष्ट्र के अंतर्गत टीबी रोगियों के उपचार हेतु कार्य, 1 अक्टूबर को वृक्षारोपण और 2 अक्टूबर को गांधी शास्त्री जयंती मनाते हुए किसान और जवानों को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने आगामी निकाय चुनाव को लेकर नगर निगम के मतदाता सूची का पुनरीक्षण एवं उसके अनुसार बूथ कार्यसमिति पन्ना प्रमुख बनाए जाने पर जोर दिया गया। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि उक्त सभी कार्यक्रम सोशल मीडिया के नमो एप्स के माध्यम से प्रचारित एवं प्रसारित किए जाएंगे।
बैठक का संचालन कुंज बिहारी मिश्रा ने किया। बैठक में रणजीत सिंह, शशि वार्ष्णेय, गिरि बाबा, देवेश सिंह डॉ एलएस ओझा, आशीष गुप्ता, रमेश पासी, विवेक अग्रवाल, राजू पाठक, बृजेश मिश्रा, प्रमोद मोदी, गिरजेश मिश्रा, सचिन जायसवाल, सुभाष वैश्य, राजन शुक्ला, शिखा रस्तोगी एवं भाजपा महानगर, मंडल मोर्चा के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहें।