उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में रामनगर थाना क्षेत्र में महगूपुर गांव के पास आज सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुए सड़क हादसा चार की मौके पर ही मौत हो गयी और 20 लोग घायल हो गए| सभी नेपाल के रहने वाले हैं|
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में रामनगर थाएएना क्षेत्र में महगूपुर गांव के पास आज सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुए सड़क हादसा चार की मौके पर ही मौत हो गयी और 20 लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नेपाल से गोवा जा रही डबल डेकर बस बाराबंकी क्षेत्र के रामनगर इलाके में पंक्चर हो गयी थी। ड्राइवर टायर बदलने का काम कर रहा था। उस समय कुछ यात्री बस से उतर कर टहल रहे थे, तभी खड़ी डबल डेकर बस में पीछे से आये अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 20 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। आठ लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल चल रहा है। वहीं, अन्य सवारियों को एक ढाबे पर रोक कर दूसरे वाहन से उन्हें गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि डबल डेकर बस में कुल 80 यात्री सवार थे। यह बस नेपाली मजदूरों को लेकर गोवा जा रही थी। रामनगर के महगूपुर गांव के पास बस का पहिया पंक्चर हो गया। चालक सड़क किनारे बस खड़ी कर पहिया बदल रहा था, तभी एक बेकाबू वाहन ने बस में पीछे से टक्कर मार दी।