बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में सिविल लाइन चौकी प्रभारी रिजवान खान की पत्नी 32 वर्षीय रहीसा और उनके 10 वर्षीय बेटे शोएब का कमरे के रोशनदान से रस्सी के सहारे लटके शव मिले हैं |
सांकेतिक फोटो |
बस्ती। यूपी के बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस निरीक्षक की पत्नी व बच्चे का शव संदिग्ध परिस्थितयों में फंदे लटकते हुए पाया गया। खबर पाकर क्षेत्राधिकारी सदर आलोक प्रसाद कोतवाल संजय कुमार, थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती आलोक श्रीवास्तव फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर मां-बेटे के शवों को नीचे उतारा और पुलिस जांच में जुट गई।
पुलिस सूत्रों बताया कि सिविल लाइन चौकी प्रभारी रिजवान खान की पत्नी 32 वर्षीय रहीसा और उनके 10 वर्षीय बेटे शोएब का मंगलवार की रात देर रात कमरे के रोशनदान से रस्सी के सहारे लटके शव मिले हैं। चौकी प्रभारी रिजवान पत्नी और बच्चे के साथ शहर के खोराहवा कालोनी में एक वर्ष से किराए के मकान में रह रहे हैं। उनके साथ उनका छोटा भाई भी रहता है।
कोचिंग पढ़ाने वाले छोटे भाई इरफान बीती रात में रिजवान के कमरे पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। कई बार आवाज देने के बाद भी कमरा न खुलने पर उन्होंने मकान मालिक रामशरन यादव को इसकी जानकारी दी।
मकान मालिक दूसरे दरवाजे के रास्ते इरफान के साथ पहुंचे तो कमरे के रोशनदान से लटका मां-बेटे का शव मिला। रिजवान श्रावस्ती के गिलौला के रहने वाले हैं। एक माह पहले वह सिविल लाइन चौकी प्रभारी बनाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। घटना की असली वजह पता लगायी जा रही है।