Crime News :पचास लाख की हेरोइन के साथ दो अन्तर्राज्यीय तस्कर दबोचे गए

Crime News :पचास लाख की हेरोइन के साथ दो अन्तर्राज्यीय तस्कर दबोचे गए

Dheena News |  चंदौली स्वाट टीम व धीना पुलिस ने कपसिया तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान बिहार के दो तस्करों के पास से पचास  लाख रुपए की हेरोइन बरामद किया | 

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने गुड वर्क का किया खुलासा 

By : दिवाकर राय, धीना, चंदौली | पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार अपराध-अपराधियों एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण में स्वाट टीम ने व धीना पुलिस अमड़ा सड़क मार्ग के कपसिया तिराहे पर बुधवार की रात्रि में गश्त पर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी क़ि दो हेरोइन तस्कर मोटर साईकिल से अमड़ा की तरफ से आ रहे हैं, ये हेरोइन तस्कर सैदपुर (गाजीपुर) जायेंगे। 


इस पर दोनों टीम सक्रिय होकर क्षेत्राधिकारी सकलडीहा को सूचित किया। वे भी थोड़ी देर बाद वहां पहुंच गये। वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में मोटर साईकिल आती दिखाई दी, जिसे रोककर दोनों से नाम पता पूछताछ कर जमा तलाशी ली गयी तो उनके पास से संयुक्त रूप से 515 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया | 
बरामद 50 लाख की हेरोइन 
जिसकी कीमत पचास लाख बतायी जा रही है | पुलिस उन्हें पकडकर धीना थाने ले आयी  और पूछताछ में  तस्करों ने बताया क़ि हम लोग हेरोइन बिहार प्रान्त के मोहनिया धर्मेंद्र यादव द्वारा मिला है। जिसे गाजीपुर जनपद सैदपुर ले जाने के लिये कहा गया था | 

पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम ध्रुव नारायण निवासी सहबाज पुर थाना मोहनिया बताया व धर्मेंद्र बिन्द भभुवआ बिहार बताया | इसके बाद विधिक कार्यवाही कर गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश किया गया |जिसका उन्होंने खुलासा किया | 

गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिँह, निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह, कांस्टेबल राणा प्रताप सिंह, विजेंद्र सिंह ,प्रीतम बिन्द थानाध्यक्ष धीना विपिन कुमार सिंह , सीनियर सब इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह, सब इंस्पेक्टर शिवबाबू यादव,कांस्टेबल राहुल चौहान, अनूप यादव, पंकज यादव, रोहित यादव मौजूद रहे |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.