छात्रों का प्रतिनिधि मंडल उप प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार सिंह से मिला और ऑनलाइन काउंसलिंग कराने हेतु पत्रक सौंपा|
![]() |
पत्रक सौंपते छात्र |
गाजीपुर। पीजी कालेज गाजीपुर के छात्रों का प्रतिनिधिमंडल उप प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार सिंह से मिला और ऑनलाइन काउंसलिंग कराने हेतु पत्रक सौंपा। पत्रक के माध्यम से छात्र हित में सात बिन्दुओं को चिन्हित करते हुए वार्ता की।
कहा कि दूर-दराज से आने वाले छात्र घर बैठे 50 से 60 रूपये में अपना काउंसलिंग करा लेंगे, इससे छात्रों का समय का बचत होगा। साथ ही दूर-दराज से आने वाले छात्रों का जो किराया भाड़ा व अन्य खर्च लगता था, इसका बचत होगा इतना ही नहीं एडमिशन के नाम पर बहुत सारे छात्र-छात्राओं से कुछ लोगों द्वारा अवैध वसूली होती थी तथा फर्जी तरीके से कुछ ठेकेदारों द्वारा एडमिशन करा लिया जाता था।
उस पर विराम लगेगा तथा छात्र-छात्राओं का प्रवेश के लालच में तरह-तरह का जो शोषण होता था, वह बंद हो जाएगा और आनलाइन काउंसलिंग से प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता आयेगी और मेधावी छात्रों का प्रवेश होगा।
जिससे वह अपने योग्यता के बल पर देश व प्रदेश में महाविद्यालय व जिले का नाम रौशन करेंगे। अंत में सभी छात्रों ने एक स्वर से कहा कि कुछ लोग गलत एडमिशन के चक्कर में तथा कुछ अध्यापक अपने कोचिंग को चलाने के चक्कर में छात्रों को गुमराह कर आनलाइन काउंसलिंग का विरोध करा रहे हैं।
यदि इनके दबाव में किसी प्रकार का छात्रों के अहित में गलत फैसला लिया जाता है, तो हम सभी छात्र धरना प्रदर्शन पर बैठने को बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी।
पत्रक सौंपने वालों में पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, छात्र नेता प्रवीण पाण्डेय,आयान खान,आशुतोष दुबे,आकाश यादव,अरमान खान, विकास खरवार,अमन यादव, राकेश यादव,देव जोशी, विवेक यादव,उदय प्रताप, प्रशांत सिंह, निखिल जोशी, कृष्णकांत सिंह चौहान, विशाल प्रजापति, अश्वनी दुबे,अजीत प्रजापति,राजू यादव,राम सिंह कुशवाहा,राजू पटेल इत्यादि छात्र मौजूद थे
।