बन्दरों का झुण्ड इस कदर आतंक मचा रहा कि लोगों का अकेले चलना मुश्किल हो गया है | बन्दर घरों में घुसकर महिलाओं, बच्चों को गुर्राकर डराते हैं |
गुर्राकर खौफ पैदा करता एक बंदर, फोटो - PNP |
धीना, चंदौली | रैथा गांव में बंदरों के आतंक से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। बन्दरों का झुण्ड इस कदर आतंक मचा रहा है कि लोगों का अकेले चलना मुश्किल हो गया है। बन्दर घरों में घुसकर महिलाओं, बच्चों को गुर्राकर डराते हैं।
रसोई घर में घुस कर भोजन बनाने का सामान लेकर भाग जाते हैं। प्रतिरोध करने पर काटने के लिए दौडते हैं। छत पर टहलना, अनाज सुखाना लोगों ने छोड़ दिया है। सब्जी, अमरुद, पपीते के पौधों, बिजली की वायरिंग, ट्यूब लाइट, बल्व, डीटीएच एंटीना, करकट, पानी की टंकी आदि को काफ़ी हानि पहुंचा रहे हैं। टीन शेड पर चढ़कर उसपर कूदकर काफ़ी जम्प करते हैं |
इन बंदरों के आतंक ने ग्रामीणों का जीना हराम कर दिया है | उन्हें लेकर बराबर भय बना रहता है। ग्रामीणों ने डीएम और वन विभाग के उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है कि बंदरों को पकड़वाकर आमजन को राहत दिलाई जाए।