Jaunpur News: बक्शा थाना क्षेत्र के उटरुकला गांव रेलवे के अंडर पास से गुजरने वाले ट्रैक पर प्रेम विवाह से नाराज परिजनों के चलते युवक ट्रेन से कट मरा |
![]() |
सांकेतिक तस्वीर |
जौनपुर। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के उटरुकला गांव रेलवे के अंडर पास से गुजरने वाले ट्रैक पर गुरुवार की सुबह प्रेम विवाह से नाराज परिजनों के चलते युवक ट्रेन से कट मरा।
बताया जाता है कि बक्शा थाना क्षेत्र के गढ़ाबघराराय गांव निवासी वंशराज बिंद का बेटा शमशेर बिंद (22) किसी बात को लेकर परिजनों से नाराज होकर आज बाइक लेकर घर से निकल गया। शमशेर उटरुकला रेलवे अंडर पास पहुंचा और बाइक खड़ी कर रेलवे पटरी पर चला गया, जहां ट्रैक पर आ रही ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।
घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन बिना पुलिस को घटना की जानकारी दिए बेटे के शव को घर लेकर चले गए। इलाकाई लोगों का कहना था कि मृतक ने बीते जुलाई माह में प्रेम विवाह किया था। इससे परिवारीजन वाले काफी नाराज चल रहे थे। इस बात से दुःखी होकर युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद रेलवे गेटमैन ने पुलिस को सूचना दे दी थी।