उल्दन थाना क्षेत्र में एक कलयुगी पिता ने पत्नी द्वारा शराब के लिए पैसे न देने से ऐसा नाराज हुआ कि अपनी ही एक साल की मासूम बच्ची को कुएं में फेंक दिया |
![]() |
एक साल की मासूम बच्ची की मौत Photo- PNP |
By: Purvanchal News Print / झांसी । जनपद के उल्दन थाना क्षेत्र में एक कलयुगी पिता ने पत्नी द्वारा शराब के लिए पैसे न देने से ऐसा नाराज हुआ कि अपनी ही एक साल की मासूम बच्ची को कुएं में फेंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी।
घटना के बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बच्ची को कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
उल्दन थाना क्षेत्र के हाटी में खेमचंद पुत्र संतराम ने शराब के लिए पत्नी से पैसे मांगा । जब पत्नी द्वारा पैसे देने से मना करने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी और गस्से में आकर शराब के आदी पिता ने अपनी एक साल की मासूम बच्ची को कुएं में फेंक दिया।
जिसके बाद चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग एकत्र हो गए तथा पुलिस की मदद से मासूम बच्ची का शव कुएं से बाहर निकाला गया। उल्दन थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदोरिया ने कहते हैं कि पुलिस ने बच्ची के शव को कुएं में से बाहर निकालकर कब्जे में ले लिया है। तथा परिजनों की तहरीर पर मामला भी दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।