चर्चित भाजपा नेत्री सोनाली हत्याकांड में आरोपी बनाया गया सुधीर सांगवान ने स्वीकार किया है कि वह केवल पीए ही नहीं था, बल्कि सोनाली के साथ लिव इन में रहता था |
![]() |
सोनाली के साथ सांगवान -फाइल फोटो |
गोवा पुलिस का यह दावा किया है कि इस हत्याकांड में गिरफ्तार हुआ सुधीर सांगवान सोनाली फोगाट का केवल पीए ही नहीं था, बल्कि लिव इन रिलेशनशिप में उनके साथ रह रहा था। वह दोनों एक दूसरे को पसंद भी करते थे। बता दें कि गोवा में सोनाली की हत्या के बाद से सुधीर सांगवान 10 दिन से पुलिस रिमांड पर है। उसने पुलिस की पूछताछ में कबूला है कि वह सोनाली के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। पुलिस अब इस बात की पुष्टि करने के लिए और छानबीन में जुट है।
गोवा के अंजुना थाना के प्रभारी प्रशाल देसाई कहते हैं कि सुधीर ने लिव इन रिलेशनशिप में रहने की बात कही है। सुधीर के इस दावे के बाद मामले की परतें लगातार खुल रही हैं। फिलहाल गोवा पुलिस की दो सदस्यीय टीम हरियाणा में है ताकि हत्याकांड से जुड़े अहम साक्ष्य जुटाए जा सकें।