अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे है तो आप का टिकट चेक करने वाला TTE फर्जी भी हो सकता है। ऐसा ही मामला सामने कोटा- पटना ट्रेन में आया है।
👉BHU के स्टूडेंट्स ने कोटा-पटना में फर्जी टीटीई पकड़ा, सुल्तानपुर का है मुहम्मद युसूफ
वाराणसी/ लखनऊ । अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे है तो आप का टिकट चेक करने वाला TTE फर्जी हो सकता है। ऐसा ही मामला सामने कोटा- पटना ट्रेन में आया है। फर्जी टीटीई को वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी हवाले कर दिया गया है |
खबर यह है कि कोटा से चलकर लखनऊ होकर पटना जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में टिकट चेक कर रहे एक टीटीई को BHU के स्टूडेंट्स को फर्जी होने का शक हुआ। उसकी पहचान सुलतानपुर के शास्त्री नगर निवासी मोहम्मद यूसुफ के तौर पर हुई है। अब जीआरपी उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में जुट गयी है।
सुलतानपुर से ट्रेन में चढ़ा था फर्जी टीटीई
पकड़ा गया फर्जी टीटीई मोहम्मद यूसुफ कोटा -पटना एक्सप्रेस ट्रेन में सुल्तानपुर से सवार हुआ था। ट्रेन की जनरल बोगी (डी-2) में वह यात्रियों का टिकट चेक कर रहा था। उसी बोगी में सवार BHU के स्टूडेंट्स को मोहम्मद यूसुफ पर शक हुआ तो सभी उसे आइडेंटिटी कार्ड दिखाने को कहने लगे।
यूसुफ आइडेंटिटी कार्ड दिखाने को तैयार नहीं था और बाहर से उसके गले में आईआरसीटीसी का रिबन दिख रहा था। स्टूडेंट्स ने यूसुफ के गले से रिबन खींच कर देखा तो आइडेंटिटी कार्ड की जगह वह आधार कार्ड लगा रखा था। आनन-फानन इसकी सूचना स्टूडेंट्स ने रेलवे के कंट्रोल रूम को दी।
ट्रेन के कैंट स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी ने यूसुफ को हिरासत में ले लिया। जीआरपी कैंट के इंस्पेक्टर हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि लिखापढ़ी करने के बाद युवक को सुलतानपुर की जीआरपी के हवाले कर दिया जाएगा।