सेम्पलिंग के डर से कमालपुर बाजार की मिठाई व किराना दुकानें बंद

सेम्पलिंग के डर से कमालपुर बाजार की मिठाई व किराना दुकानें बंद

स्वास्थ्य विभाग व खाद्य रसद विभाग की जनपद में मिलावटखोरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से बाजारों में रौनक गायब हो गयी |

सेम्पलिंग के डर से कमालपुर बाजार की मिठाई व किराना दुकानें
कमालपुर बाजार मेँ दो दिनों से बंद पड़ी  मिठाई, किराना की दुकानें , Photo-PNP

By -Diwakar Rai / धीना, चंदौली | स्वास्थ्य विभाग व खाद्य रसद विभाग की जनपद में मिलावटखोरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से बाजारों में रौनक गायब हो गयी। मिठाई व किराना के दुकानदार सेम्पलिंग के डर से अपनी अपनी  दुकानें बंद कर रखे हैं ।


कमालपुर बाजार व आस पास के क्षेत्रो के मिठाई व किराना व्यवसायी अपनी दुकानें गुरुवार व शुक्रवार को  बंद करके रखा। जिससे ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव से चलकर खरीददारी करने आये ग्रामीणों को खाली हाथ वापस जाना पड़ रहा है। 


ग्रामीणों ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए यह कहा जा रहा है कि अगर मिठाई, किराना की दुकानों पर कोई मिलावटी या गलत खाद्य सामान नहीं है तो उन्हें डर काहे का? यह  दुकान बंदी यह सिद्ध कर रही है कि कुछ गड़बड़ी जरूर है |


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligra