स्वास्थ्य विभाग व खाद्य रसद विभाग की जनपद में मिलावटखोरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से बाजारों में रौनक गायब हो गयी |
कमालपुर बाजार मेँ दो दिनों से बंद पड़ी मिठाई, किराना की दुकानें , Photo-PNP |
By -Diwakar Rai / धीना, चंदौली | स्वास्थ्य विभाग व खाद्य रसद विभाग की जनपद में मिलावटखोरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से बाजारों में रौनक गायब हो गयी। मिठाई व किराना के दुकानदार सेम्पलिंग के डर से अपनी अपनी दुकानें बंद कर रखे हैं ।
कमालपुर बाजार व आस पास के क्षेत्रो के मिठाई व किराना व्यवसायी अपनी दुकानें गुरुवार व शुक्रवार को बंद करके रखा। जिससे ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव से चलकर खरीददारी करने आये ग्रामीणों को खाली हाथ वापस जाना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए यह कहा जा रहा है कि अगर मिठाई, किराना की दुकानों पर कोई मिलावटी या गलत खाद्य सामान नहीं है तो उन्हें डर काहे का? यह दुकान बंदी यह सिद्ध कर रही है कि कुछ गड़बड़ी जरूर है |