गहरे पानी से पूर्व बचाव हेतु बैरियर लगाएं, पंडालों में अग्नि शमन यंत्र जरूरी : विपिन कुमार सिंह

गहरे पानी से पूर्व बचाव हेतु बैरियर लगाएं, पंडालों में अग्नि शमन यंत्र जरूरी : विपिन कुमार सिंह

दीपावली धनतेरस व डाला छठ का पर्व आपसी भाई चारे सौहार्द से मनाया जाये | पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने को धीना थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई | 

गहरे पानी से पूर्व बचाव हेतु बैरियर लगाएं, पंडालों में अग्नि शमन यंत्र जरूरी : विपिन कुमार सिंह
त्यौहारों के मद्देनजर ग्रामीणों संग शांति समिति की बैठक करते थानाध्यक्ष - PNP


By -Diwakar Rai / धीना, चंदौली | दीपावली धनतेरस व डाला छठ का पर्व आपसी भाई चारे सौहार्द से मनाया जाये। पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने को धीना थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को अपने सम्बोधन में थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने कहा की सरकार के गाइड लाइन के अनुसार पर्व को मनाने की ।


उन्होंने कहा की नदी या तालाब में सूर्य छठी का पर्व मनाने के समय गहरे पानी मे जाने से ग्रामीणों को बचाने के लिये गहरे पानी से पूर्व बैरियर लगाए व ट्यूब को रस्सी बाधकर  रखा जाए  ,वहीं जिस गांव में मूर्ति की स्थापना हो रही है वहां पंडाल में अग्नि शमन यंत्र लगाएं,  साथ ही ड्रम में पानी व बालू अवश्य रखें ।


विद्युत् विभाग से अनापत्ति लेकर ही बिजली जलाएं अन्यथा आयोजक के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस अवसर पर सीनियर सब इंस्पेक्टर शिवशंकर सिंह , सब इंस्पेक्टर दीना नाथ दूबे, सब इंस्पेक्टर शिव बाबू यादव ,सब इंस्पेक्टर हरि नाथ यादव,नागेंद्र यादव ,नर सिंह लाल ,लछिपंकज शुक्ला, दिनेश कुमार बिन्द,शिवपूजन राम, महेंद्र यादव,नर सिंह,मु इजहार अहमद,मु दिलशेर ,मिथुन कुमार,मोती राम ,थाने के स्टॉपगण सहित अन्य उपस्थित रहे।



सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligra