Purvanchal News | नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती शनिवार को सड़क किनारे बेहोशी की हालत में खून से लथपथ हालत में मिली। इस घटना की खबर लगते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी।
![]() |
एसपी राजकरण नैय्यर |
बलिया। जनपद के नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती शनिवार को सड़क किनारे बेहोशी की हालत में खून से लथपथ हालत में मिली। इस घटना की खबर लगते ही क्षेत्र में फ़ैल गयी। पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
खबर है कि नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती शुक्रवार को गांव के पास ही मेला देखने गयी थी। जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंची तो उसके परिजन और गांव वाले सोशल मीडिया पर मेले से उसके गुम होने की जानकारी शेयर करने लगे।
शनिवार की सुबह किशोरी खून से लथपथ बेहोशी हालत में सिकरहटा के पास सड़क किनारे पाए जाने की खबर लगते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि उसके हाथ पर धारदार हथियार से काटे जाने का निशान था। लोगों ने बेहोशी की हालत में खून से लतपथ युवती को देख पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मी युवती को बेहोशी की हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगरा ले गयी , जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
इस सम्बंध में एसपी राजकरण नैय्यर ने बताया कि शनिवार को सड़क किनारे एक युवती बेहोशी की हालत में मिली है, जिसके हाथ की नस कटी हुई है। उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। जांच में पता चला है कि युवती शुक्रवार की शाम गांव में अपनी सहेली के साथ मेला देखने के लिए निकली थी।
उसके साथ उसकी बड़ी बहन भी थी। युवती मेले में जिन लोगों से मिली थी, उसके आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। लड़की के होश में आने पर उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।