Chandauli News : सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर NH2 के पास किनारे बने नाले में एक व्यक्ति का शव मिला है, जिसकी पहचना सेरुका गांव के शैलेन्द्र कुमार भारती के नाम से हुई है |
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर NH2 के पास किनारे बने नाले में एक व्यक्ति का शव मिला है, जिसकी पहचना सेरुका गांव के शैलेन्द्र के नाम से हुयी है। इनका सम्बन्ध दो दिन पूर्व दर्ज हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट से जुड़ा हुआ है।
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस का खोजने का हर सम्भव प्रयास जारी था। लेकिन कहीं अता-पता नहीं चला। आज सुबह उसका शव को सदर कोतवाली अन्तर्गत लीलापुर के पास NH2 के किनारे बने नाले में पाया गया। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
शव पाए जाने की सूचना के बाद ASP, फोरेंसिक टीम सहित पुलिस मौके पर पंहुच गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा। पुलिस शव को पीएम के लिए भेजकर जांच पड़ताल में जुट गयी है।