Gazipur News: घटिया निर्मित हुए सड़क की जांच कर कार्रवाई की मांग, डीएम को सौपें पत्रक

Gazipur News: घटिया निर्मित हुए सड़क की जांच कर कार्रवाई की मांग, डीएम को सौपें पत्रक

युवा समाजसेवी दीपक उपाध्याय ने DMआर्या अखौरी से मुलाकात कर सड़क की मरम्मत घटिया किये जाने पर दोषी ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

Gazipur News: घटिया निर्मित हुए सड़क की जांच कर कार्रवाई की मांग, डीएम को सौपें पत्रक
घटिया निर्मित सड़क दिखाते युवा समाजसेवी दीपक उपाध्याय 

गाजीपुर। युवा समाजसेवी दीपक उपाध्याय ने आज गुरुवार को जिलाधिकारी आर्या अखौरी से मुलाकात कर सड़क की मरम्मत घटिया किये जाने पर दोषी ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की है। 


बता दें कि ‌पिछले दिनों मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर नगर के विकास भवन चौराहे से पीजी कॉलेज व आदर्शगांव तक बनाई गई नवनिर्मित सड़क एक माह भी टिक नहीं सकी और गड्ढा युक्त हो गई है, जिससे नगरवासियों में रोष व्याप्त है। 

डीएम को सौपें पत्रक
डीएमआर्या अखौरी को सौपें पत्रक

समाजसेवी व पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने बताया कि पिछले दिनों पीजी कॉलेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर शहर की कुछ सड़कें बनाई गई थी, किन्तु गुणवत्ता युक्त सड़क नहीं बनने से ये एक माह के अन्दर ही गड्ढे में तब्दील हो गई। जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होने की प्रबल संभावना बनी रहती है।  


उन्होंने डीएम आर्या अखौरी से इस सड़क पर जांच बैठाकर दोषी ठेकेदारों व अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। श्री उपाध्याय ने बताया कि डीएम गाजीपुर ने उक्त प्रकरण पर जांच बैठाकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligra