प्रसपा के चंदौली के नेता सैफई पहुंच सपा संरक्षक SP के संस्थापक, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की |
● जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ यादव ने कहा - " नेता जी का जीवन संघर्ष हमारे लिए प्रेरणादायक "
चन्दौली/सैफई। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के चंदौली जनपद के नेता सैफई पहुंच कर
सपा संरक्षक SP के संस्थापक, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय नेता जी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके तैलीय चित्र के समक्ष सीताराम-सीताराम लिखी पुस्तिका भी समर्पित किया गया।
प्रसपा लोहिया के जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ यादव, किसान नेता केदारनाथ यादव, गुड्डू यादव, रामा यादव, शिव कुमार यादव आदि नेताजी स्व. मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए सैफई पहुंचे।
उनके तैलीय चित्र के समक्ष सीताराम - सीताराम लिखी पुस्तिका को समर्पित कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कामना की है तथा तथा शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया। श्री बैजनाथ यादव ने कहा कि नेता जी का जीवन संघर्ष हमारे लिए प्रेरणादायक है।