उप्र : गैस सिलेंडर फटने से मकान बुरी तरह से ध्वस्त, दो बच्चे समेत तीन मरे

उप्र : गैस सिलेंडर फटने से मकान बुरी तरह से ध्वस्त, दो बच्चे समेत तीन मरे

Ghaziabad News | लोनी थाना क्षेत्र के बबलू गार्डन निठौरा में गैस सिलेंडर फटने से एक मकान बुरी तरह से ध्वस्त हो गया | ध्वस्त मकान के मलबे में दबकर दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई | 

गैस सिलेंडर फटने से मकान बुरी तरह से ध्वस्त 


गाजियाबाद। जिले के लोनी थाना क्षेत्र के बबलू गार्डन निठौरा में बुधवार को गैस सिलेंडर फटने से एक मकान बुरी तरह से ध्वस्त हो गया। ध्वस्त मकान के मलबे में दबकर दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मलबे में कई और लोगों के दबने की आशंका जताई गयी है। पुलिस एवं दमकल विभाग की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं ।


इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गैस सिलेंडर ब्लास्ट में हुई जनहानि पर काफी दुखी हैं। उन्होंने मृतक परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश देते हुए डीएमऔर एसपी को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य चलाने को कहा है।

बताया जाता है कि बबलू गार्डन कॉलोनी में मुनीर (55वर्ष) अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह ऑटो चलाने का काम करते हैं। बुधवार की  सुबह वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में मौजूद थे। घर की महिला रसोई में खाना बना रही थी। इसी दौरान अचानक सिलेंडर फट गया, जिसमें उनका दो मंजिला मकान भर-भराकर गिर गया। 


मलबे में परिवार के छह सदस्य दब गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस की टीम ने रेस्क्यू करके मलबे में दबे चार लोगों को बाहर निकाला और अन्य की तलाश की जा रही है। इलाज के दौरान अस्पताल में 10 माह की बच्ची, 02 साल का लड़का और एक महिला की मौत हो गई है। एक अन्य महिला का हाथ कटा हुआ है। जिसको दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram