आज सुबह सैयदराजा नगर पंचायत वार्ड नंबर -1 अंबेडकर नगर निवासी धर्मेंद्र (35 वर्ष) का शव रेलवे लाइन पर मिला , उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी |
![]() |
रेलवे पटरी पर मिला धर्मेंद्र का शव , Photo- PNP |
चंदौली | जनपद के सैयदराजा नगर पंचायत वार्ड नंबर -1 अंबेडकर नगर निवासी धर्मेंद्र (35 वर्ष) का शव आज सुबह रेलवे लाइन पर मिला , उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि सैयदराजा पंचायत नंबर-1 आंबेडकर नगर निवासी स्वर्गीय जमुना राम का बेटा धर्मेंद्र (35) की मानसिक स्थित ठीक नहीं चल रही थी। अचानक आज बुधवार की भोर में तीन बजे के करीब अपने घर से गायब हो गया। सुबह होने पर उसका शव रेलवे लाइन पर मिला। लोगों का कहना है कि उसकी मानसिक हालत ख़राब थी, इसलिए संभवतः ट्रेन से कटकर जान दे दी होगी।
यह घटना सैयदराजा रेलवे स्टेशन के समीप पुल संख्या 640 के सामने हुई है । घटना की खबर पाकर RPF / GRP मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम भेज दिया। मृतक धर्मेंद्र की मानसिक स्थिति ख़राब होने के पहले मजदूरी का काम करता था। इन दिनों वह बीमारी को लेकर कुछ ज्यादा ही परेशान रह रहा था।