व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल DM को सौंपा ज्ञापन, समस्याओं से अवगत कराया

व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल DM को सौंपा ज्ञापन, समस्याओं से अवगत कराया

उद्योग व्यापार मंडल कमालपुर के अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने जिला उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी के साथ व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया | 

डीएम को ज्ञापन सौंपते व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल कमालपुर, फोटो-PNP 

👉खाद्य रसद विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैम्पलिंग भरने, अस्पतालों की निष्पक्ष जाँच कराने की मांग 


By - Diwakar Rai / धीना, चंदौली | उद्योग व्यापार मंडल कमालपुर के अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को व्यापारियों ने जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी के साथ व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया ।


पिछले दिनों 18 अक्टूबर मंगलवार को कस्बा के शिवांश हास्पिटल एवं हाईटेक डाइग्नोस्टिक सेन्टर पर SDM सकलडीहा, डिप्टी सी0 एम0ओ0चन्दौली,चिकित्साधिकारी सकलडीहा, धानापुर आदि द्वारा जाॅच किया गया ।कस्बा के व्यापारियों का कहना है कि कस्बा एवं आस पास के क्षेत्रों मे ऐसे कई हास्पिटल, जाॅच सेन्टर ,झोला छाप डाक्टर अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं। 


इसी कड़ी में शिवांश हास्पिटल अस्पताल का रजिस्ट्रेशन कराकर M. B. B. S. डाक्टर के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र के दीन-दुखियों का सफल इलाज होता है ।कस्बा में किसी और हास्पिटल, झोला छाप डाक्टर व डाइग्नोस्टिक सेन्टर का जाॅच नहीं करना, न ही किसी प्रकार के कागजात को देखना ,हास्पिटल व डाइग्नोस्टिक सेन्टर को सील करना, शिवांश हास्पिटल का रजिस्ट्रेशन निरस्त करना व्यापारियों एवं क्षेत्रिय जनता में रोष व्याप्त है ।


इस प्रकार की द्वेष भावना व दुर्व्यवस्था को लेकर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी के साथ कमालपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता ने डीएम  को पत्रक दिया तथा निष्पक्ष जाॅच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की गयी।  व्यापरियों ने कहा कि इस समय दीपावली एवं छठ पर्व चल रहा है। 


आये दिन खाद्य विभाग का कस्बा में छापा पड़ रहा है। जिससे व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर सड़कों पर भाग जा रहे हैं । ऐसी स्थिती में व्यापारियों को राहत दी जाय । प्रतिनिधि मंडल में लक्ष्मीकांत अग्रहरी व शंकर प्रसाद गुप्ता के अलावा अशोक कुमार मौर्य, मनोज अग्रहरी, राजीव कुमार अग्रहरी ,ओमप्रकाश गुप्ता, अर्जुन गुप्ता, रामदुलारे यादव, सियाराम, मोनू आदि ।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.