पपौरा में गौशाला के निरीक्षण में मिली खामियां, एसडीएम ने कर्मचारियों को फटकारा

पपौरा में गौशाला के निरीक्षण में मिली खामियां, एसडीएम ने कर्मचारियों को फटकारा

सकलडीहा एसडीएम मनोज पाठक व पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय के गौशाला निरीक्षण में कई खामियां मिली, जिस पर मौजूद कर्मचारियों के साथ मातहतों को कड़ी फटकार लगाई |  

पपौरा में गौशाला के निरीक्षण में मिली खामियां, एसडीएम ने कर्मचारियों को फटकारा
पपौरा में गौशाला के निरीक्षण में मिली खामियां, एसडीएम ने कर्मचारियों को फटकारा 


सकलडीहा, चंदौली। तहसील के पपौरा ग्राम सभा के गौशाला का सकलडीहा एसडीएम मनोज पाठक व क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने निरीक्षण कार्य किया। इस निरीक्षण में गौशाला निर्माण में कई खामियां मिली।
 

जिस पर मौजूद कर्मचारियों के साथ मातहतों को भी कड़ी फटकार लगाई गई। गौशाला के साथ गोवंश की रखरखाव में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी।




 पपौरा ग्राम प्रधान व सफाई कर्मी को भी सफाई कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगाया । शनिवार को सकलडीहा एसडीएम मनोज पाठक व क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय द्वय अफसरों ने ग्राम विकास अधिकारी के साथ पपौरा ग्राम सभा में स्थित गौशाले का निरीक्षण किया। इस दौरान कई तरह की खामियां इजगर हुईं , जिस पर एसडीएम द्वारा कड़ी आपत्ति जताई गई। 


 इस मामले में ग्राम विकास अधिकारी को भी कड़ी फटकार लगाने के साथ यहां की अव्यवस्था ठीक करने की हिदायत दी । जहां पर विशेष रूप से गायों को रहने की लिए बनाए गए Cow House की ऊंचाई के बारे में कड़ी आपत्ति जताई गई । वहीं एसडीएम ने वहां मौजूद लोगों को सख्त हिदायत दी की सरकार द्वारा जितने भी काम दिए जाते हैं उसे प्राथमिकता के साथ गुण दोषों को देखते हुए करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.