Mahaparv Chhath : महापर्व छठ के उपलक्ष्य में तालाबों के घाट पर सफाई अभियान तेज

Mahaparv Chhath : महापर्व छठ के उपलक्ष्य में तालाबों के घाट पर सफाई अभियान तेज

Chhath Puja Chandauli | छठ पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह  है। बहेरी ग्राम सभा में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में मुख्य तालाब के छठ घाट पर सफाई अभियान चलाया गया | 

Mahaparv Chhath : महापर्व छठ के उपलक्ष्य में तालाबों के घाट पर सफाई अभियान तेज
 तालाबों के घाट पर सफाई अभियान तेज 

👉युवाओं की टोली बनाकर जगह-जगह सफाई कार्य जिससे छठी ब्रती महिलाओं को न हो परेशानी

By-Diwakar Rai धीना, चंदौली। महापर्व छठ को लेकर लोगों का उत्साह अपने चरम पर है। इसको देखते हुए बहेरी ग्राम सभा में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में मुख्य तालाब के छठ घाट पर सफाई अभियान चलाया गया। इससे छठ पूजा करने वाली महिलाओं और पुरुषों में हर्ष व्याप्त है। 


विगत दो दिनों से ग्राम सभा बहेरी में ग्राम प्रधान के साथ ग्रामीण साफ सफाई करने में सहयोग कर रहे हैं। इस दौरान मुख्य घाट की सफाई, जगह जगह मौजूद गड्ढों में मिट्टी की भराई, झाडियों की कटाई और साथ ही साथ पूरे घाट पर गोबर से लिपाई पुताई की गई ताकि व्रती महिलाओं को कोई समस्या ना होने पाए। 


Chhath Puja Chandauli को लेकरअतुल सिंह और रामकेर बिंद ने संयुक्त रूप से बताया कि यहां छठ पूजा के दौरान हजारों की संख्या में भीड़ एकत्रित होती है। इसको ध्यान में रखते हुए हर संभव व्यवस्था कराई जा रही है। गांव की गलियों सहित घाट की साफ सफाई कराई जा रही है। ग्रामीणों के सहयोग से छठ घाट पर साफ सफाई व सुंदरीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

Mahaparv Chhath : महापर्व छठ के उपलक्ष्य में तालाबों के घाट पर सफाई अभियान तेज
युवाओं की टोली बनाकर अलग-अलग जगहों पर सफाई 

 छठी महिलाओं को छठ घाट तक आने जाने में कोई समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए युवाओं की टोली बनाकर अलग-अलग जगहों पर सफाई कराई जा रही है। साथ ही घाट पर बिजली, झालर, बत्ती, टेंट, दरी आदि की व्यवस्था कराई जा रही है ताकि श्रद्धालु भक्तों को किसी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो। इस मौके पर बुट्टन बिंद, नन्दू राम, कुसुम, सरोज, परभू, बनारसी, मुन्नीलाल, पप्पू प्रजापति, रामू प्रजापति, बसन्तू, अलगू, श्याम नरायन, मरजाद, बाचा, रामजी प्रजापति, दमोदर, शिवसखा सिंह, अमित सिंह आदि उपस्थित थे।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram`