पीथापुर गांव निवासी जितेंद्र सिंह के छोटे भाई तेज बहादुर सिंह उर्फ मंटू ( 35) की पचखरी के पास स्थित तालाब में गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी, घटना कल देर शाम की बताई गयी है |
नई बाजार , चंदौली। सकलडीहा कोतवाली के पीथापुर गांव निवासी जितेंद्र सिंह के छोटे भाई तेज बहादुर सिंह उर्फ मंटू ( 35) की पचखरी के पास स्थित तालाब में गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी। यह घटना कल देर शाम की बताई गयी है। काफी देर बाद रात्रि में उनका शव बाहर निकाला गया।
कल बुधवार को पीथापुर गांव निवासी जितेंद्र सिंह के छोटे भाई तेजबहादुर सिंह उर्फ मंटू 35 की पचखरी के पास तालाब पर गांव की अन्य लोगों के साथ मूर्ति विसर्जन करने गए हुए थे, जहां मूर्ति विसर्जन के दौरान गहरे तालाब में गिरने से डूब गए। जिस पर गांव वालों के द्वारा तुरंत बचाव कार्य करते हुए तालाब में खोजबीन प्रारंभ कर दी गई परंतु काफी देर के बाद भी तेज बहादुर सिंह का कोई अता पता नहीं चला।
उस स्थान पर अंधेरा पसरा हुआ था। इस बात की जानकारी होते ही लोकल प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया। जहां काफी मशक्कत के बाद देर रात तेज बहादुर सिंह का शव बाहर निकाला गया। अचानक हुई इस घटना से सभी हतप्रभ हो गए है। लोकल प्रशासन ने तेज बहादुर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इस घटना के कारण पूरे परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है, पूरे गांव में गम का माहौल बना हुआ है।