कांग्रेस की कमान मल्लिकार्जुन खड़गे के हाथों में , सोनिया गाँधी ने दी बधाई

कांग्रेस की कमान मल्लिकार्जुन खड़गे के हाथों में , सोनिया गाँधी ने दी बधाई

कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी का पदभार संभाल लिया | शपथ ग्रहण समारोह में मधुसूदन मिस्त्री ने खड़गे को मंच पर जीत का प्रमाण पत्र सौंपा |

कांग्रेस की कमान अब नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हाथों में

नई दिल्ली। कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को पार्टी का पदभार सभाल लिया । कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में हुए खड़के के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। 24 साल बाद गैर गांधी परिवार का व्यक्ति कांग्रेस के अध्यक्ष पद ग्रहण किया है।


सोनिया गांधी ने कहा कि खड़गे के कमान संभालने पर वह राहत महसूस कर रही

सोनिया गांधी ने खड़गे को दी बधाई 

शपथ ग्रहण समारोह में चुनाव अधिकारी रहे मधुसूदन मिस्त्री ने खड़गे को मंच पर जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। इस दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि खड़गे के कमान संभालने पर वह राहत महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अब अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी खड़गे संभालेंगे। उन्होंने खड़गे को बधाई भी दी। बता दें कि बीजेपी बराबर कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाती थी,  मुद्दा उसके हाथ से छिटक गया।  

उल्लेखनीय है कि शपथ ग्रहण से पहले सुबह खड़के राजघाट पहुंचे थे। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद वह पंडित जवाहरलाल नेहरू, राजीव गांधी, जगजीवन राम और इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देने उनके समाधि स्थलों पर भी गए। पिछले दिनों अध्यक्ष पद के चुनाव में खड़गे ने शशि थरूर को हराकर भारी मतों से जीत हासिल की थी।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram`