राधे की मड़ई यादव मोढ़ के पास गोर्वधन -श्रीकृष्ण पूजा के अवसर पर कराह पूजा में दार्शनिक भगत बाबा गोविन्द के हैरअंगेज कारनामें को लोग देखकर दंग रह गये।
![]() |
कराह कराते गोविन्द भगत,फोटो-PNP |
By - Diwakar Rai धीना, चंदौली | राधे की मड़ई यादव मोढ़ के पास बुधवार को गोर्वधन पूजा एवं श्रीकृष्ण पूजा के अवसर पर आयोजित कराह पूजा में दार्शनिक भगत बाबा गोविन्द के हैरअंगेज कारनामें को लोग देखकर दंग रह गये।
गोविन्द भगत ने आग में बैठकर आहूति देना तथा अनिरूद्ध से खौलते तेल की कड़ाही पूड़ी का निकलवाना किसी चमत्कार से कम नहीं था। ऐसे हैरअंगेज कारनामें देख चारों तरफ हर-हर महादेव व जय श्रीकृष्ण के गगन चुम्बी जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया।
पूजा समारोह में दूर दराज से आये सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि गोर्बधन पूजा एंव श्री कृष्ण पूजा कराह सनातन धर्म की धरोहर है। भगवान कृष्ण ने यदुवंशियो की रक्षा एंव सेवा भाव के लिये गोर्बधन पूजा का आयोजन किया था।
जिसका हम आज तक पालन कर रहे है। अन्त में संयोजक रामायन यादव ने आये हुए। अतिथि तथा गणमान्य लोगो का आभार व्यक्त किया। पूजा समारोह के बाद लोगों में प्रसाद वितरण किया गया।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter. 👉 Instagram 👉 Teligram`