TV Actress Suicide: वैशाली ठक्कर के आत्महत्या से टीवी इंडस्ट्री हतप्रभ , सुसाइड नोट बरामद

TV Actress Suicide: वैशाली ठक्कर के आत्महत्या से टीवी इंडस्ट्री हतप्रभ , सुसाइड नोट बरामद

TV Actress Vaishali Thakkar Suicide: ' ये रिश्ता क्या कहलाता है ’ की मशहूर टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) ने सुसाइड कर ली है। घटनास्थल पर मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है|

TV Actress Suicide: वैशाली ठक्कर के सुसाइड से टीवी इंडस्ट्री हतप्रभ
TV Actress Suicide: वैशाली ठक्कर

मुम्बई / इंदौर | टीवी इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है। बीते दिनों ‘ भाभी जी घर पर है’ के मलखान उर्फ दीपेश भान का हार्ट अटैक से मौत हो गया था। अब एक अन्य घटना में फेमस एक्ट्रेस ने आत्महत्या कर ली है। ' ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की मशहूर टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) ने सुसाइड कर ली है। टीवी इंडस्ट्री की आत्महत्या की खबर ने उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया है। वह लंबे समय से टीवी पर राज करने वाली एक्ट्रेस थी। 

वैशाली ठक्कर के सुसाइड से टीवी इंडस्ट्री हतप्रभ 


पिछले एक साल से वैशाली ठक्कर टीवी से दूर थीं और अपने होम टाउन के घर इंदौर में रहने लगी थीं। फेमस एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने आत्महत्या कर ली है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया। घटनास्थल पर मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि, लव लाइफ के चलते एक्ट्रेस ने फांसी लगाने का फैसला लिया है। फिलहाल, तेजाजी नगर थाना पुलिस मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। 


                                   सगाई हो चुकी थी , जल्द ही शादी करने वाली थीं


इन सीरियल्स में कर चुकी हैं काम

TV Actress Vaishali Thakkar पिछले कई सालों से टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट सीरियल्स में काम किया था।  उन्हें 'सुसराल सिमर का' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे टीवी सीरियल्स से प्रसिद्धि हासिल किया।  वह 'सुपर सिस्टर्स', 'विश या अमृत', 'मनमहोनी 2' और 'ये है आशिकी' में भी नजर आ चुकी हैं।

 

हो चुकी थी सगाई, जल्द ही शादी करने वाली थीं


वैशाली ठक्कर जल्द ही शादी करने वाली थीं। उन्होंने डेंटल सर्जन अभिनंदन सिंह हुंडल से कुछ साल पहले ही सगाई कर ली थी। वह शादी भी करने वाली थीं, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से उनकी शादी स्थगित हो गई थी। उन्होंने शादी के बाद एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था हालांकि, अब वह इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। सभी उनके निधन की वजह जानना चाहते हैं। 



सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.