Chandauli News | डीएम ईशा दुहन ने छठ पर्व के मद्देनजर बलुआ घाट के निरीक्षण के दौरान मातहतों को छठ व्रतियों को सभी सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
![]() |
डीएम ईशा दुहन ने छठ पर्व के मद्देनजर बलुआ घाट का किया निरीक्षण |
चंदौली। डीएम ईशा दुहन ने छठ पर्व के मद्देनजर गुरुवार को बलुआ घाट का निरीक्षण के दौरान मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शहीद भगत सिंह अमृत सरोवर (तालाब) बसारिकपुर, पश्चिमी वाहिनी बलुआ घाट, टाण्डा घाट का निरीक्षण किया गया। अमृत सरोवर (तालाब) बसारिकपुर में डीएम ने बलुआ घाट निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि जिन घाटों पर पानी अधिक है, वहां पर बांस-बल्ली से बैरिकेडिग कर दिया जाय।
सभी घाटों पर उच्च क्वालिटी की लाइटें लगाकर प्रकाश की उचित व्यवस्थ हो। जगह जगह शौचालय, चेंजिंग रूम साथ ही नाव के साथ गोताखोरों की भी व्यवस्था अनिवार्य रूप जाये ताकि पर्व के अवसर पर किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटित होने पाए।
डीएम ने कहा कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बहुत ही बारीकी से तैयारियों का जायजा लिया। घाटों पर पर्याप्त रौशनी, चेंजिंग रूम, गोताखोरों की तैनाती, मेडिकल टीम, कंट्रोल रूम, एनडीआरएफ टीम, अनाउसमेंट सहित सभी जरूरत की चीजें मुहैया कराने के आदेश दिए ।
छठ पर्व की दी अनन्त शुभकामनाएं
डीएम ने सभी छठ घाटों पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था सहित अन्य जरूरी कार्यो की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। छठ पूजा को लेकर डीएम ने जनपदवासियों से अपील किया कि पर्व को शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं व सावधानी बरतें साथ ही इस पर्व की अनन्त शुभकामनाएं दी।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजीतेंद्र नारायण, उपजिलाधिकारी सकलडीहा, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी बलुआ, खंड विकास अधिकारी सकलडीहा, एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।