डा. सोनेलाल पटेल किसान श्रमिक संगठन ( Dr. Sonelal Patel Farmer Labor Organization) की मज़बूती को लेकर हुई बैठक, विस्तार पर चर्चा

डा. सोनेलाल पटेल किसान श्रमिक संगठन ( Dr. Sonelal Patel Farmer Labor Organization) की मज़बूती को लेकर हुई बैठक, विस्तार पर चर्चा

सकलडीहा कस्बा स्थित कैम्प कार्यालय पर डा. सोनेलाल पटेल किसान श्रमिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेवापुरी विधायक नील रतन 'नीलू' के निर्देश पर संग़ठन की मज़बूती व विस्तार को लेकर बैठक आयोजित की गई | 

फाइल फोटो 

वक्ताओं ने कहा - सोनेलाल पटेल के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए सभी लोग ताकत बनकर संग़ठन को मजबूत करने का काम करें


सकलडीहा, चंदौली । स्थानीय कस्बा स्थित कैम्प कार्यालय पर शुक्रवार को डा. सोनेलाल पटेल किसान श्रमिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेवापुरी विधायक नील रतन 'नीलू' के निर्देश पर संग़ठन की मज़बूती व विस्तार को लेकर बैठक आयोजित की गई। 


इस दौरान बैठक में संग़ठन के पदाधिकारी अनिल पटेल ने कहा कि सोनेलाल पटेल के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए सभी लोग ताकत बनकर संग़ठन को मजबूत करने का काम करें। पिछले दिनों बनारस के शास्त्री घाट हुए कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया है कि वंशवाद, परिवारवाद सिर्फ अपने हित मे लगा हुआ है, उसे अपने समाज की समस्याओं से कोई लेना देना है। जो कि गलत है, ऐसी विचारधारा को खत्म करने की जरूरत है। डॉ. सोनेलाल पटेल के साथ नील रतन पटेल ने सबसे ज्यादा संघर्ष किया और आज भी करते हैं।


 वहीं, बैठक में खटबदन सिंह ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि डॉ. सोनेलाल पटेल किसान श्रमिक संगठन प्रदेश के हर जिले में अपनी इकाई का गठन कर दिया है। उसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। जिसे बढ़ाने के लिए हम सब एक साथ चलने को तैयार है। 


बैठक में सतेन्द्र पटेल,आशीष पटेल, विशाल ,दीनबंधु दीनानाथ, भाई राम, रमेश पटेल, घूरन पटेल, शिवकुमार, मंतोष कुमार, प्रेम कुमार सहित अन्य रहे।  बैठक का संचालन सोनू कुमार व अध्यक्षता हनुमान पटेल ने किया।  


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.