ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत कमालपुर के ग्राम प्रधान व व्यापार मंडल अध्यक्ष का प्राथमिक विद्यालय मकतब पर आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया |
By - Diwakar Rai / धीना, चंदौली | ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत कमालपुर के ग्राम प्रधान व व्यापार मंडल अध्यक्ष का प्राथमिक विद्यालय मकतब पर आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम प्रधान व व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुदामा जायसवाल द्वारा गांव की जानता के हित में कई विकास कार्य किए गए। जिनके कारण आज गलियां स्वच्छ हैं। रास्ते भी सुन्दर है। बस स्टैण्ड के पास तालाब का सुन्दरीकरण होने से एक बेहतरीन तफरीह का स्थान गांव में ही मिल गया। कई रास्ते वा गालियों को इण्टरलॉकिंग किया गया जिससे आवागमन काफी आसान हुआ है।
इसे भी पढ़ें :-
इस दौरान शाह आलम, हासिम अली, कुन्दन वर्मा, पूर्व प्रधान दया राम यादव, अतहर हुसैन, शाहिद जमाल, हफीजुर्रहमान, इबरार, मुश्ताक अहमद, खालिद अंसारी, मुख्तार अहमद, मकबूल आलम, इज़हार अंसारी, मो नसीम, इमरान बी डी सी, लल्लन यादव आदि लोग मौजूद रहे।समारोह की अध्यक्षता हाजी वकील अंसारी और संचालन मंजूर सलाम ने किया।