कटनी में एनकेजे थाना अंतर्गत ग्राम देवरा खुर्द में सोमवार की देर शाम नदी में डूबे पांच बच्चों में से चार के शव मंगलवार सुबह तक खोज लिए गए |
कटनी, मध्य प्रदेश । जिले के एनकेजे थाना अंतर्गत ग्राम देवरा खुर्द में सोमवार की देर शाम नदी में डूबे पांच बच्चों में से चार के शव मंगलवार सुबह तक खोज लिए गए। रेस्क्यू टीम एक अन्य बच्चे की तलाश में जुटी हुयी है। घटना के बाद से रात भर नदी किनारे ग्रामीणों और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा।
खबर है कि अब तक जिन बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया है, उनके नाम सूर्या विश्वकर्मा, महिपाल, साहिल और अनुज सोनी है। केवल आयुष विश्वकर्मा के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है और उसके लाश की तलाश की जा रही है।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और होमगार्ड के जवानों की रेस्क्यू टीम ने सोमवार की देर रात करीब 8.30 बजे रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया था, जिसके बाद आज तड़के 4 बजे तक तीन बच्चों के शव मिल चुके थे। साहिल चक्रवर्ती का शव मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे मिला है।
बताया जाता है कि एक बच्चे आयुष विश्वकर्मा का सोमवार को जन्मदिन था और वह अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने कटनी नदी किनारे पहुंचे थे। इसी दौरान नदी में नहाते समय यह हादसा हो गया । ग्रामीणों ने नदी किनारे रखे बच्चों के कपड़ों को देखकर इस घटना की पुलिस को सूचना दी थी।