मेरठ में गंगा नदी में नाव डूबने से 5 लापता, सीएम योगी ने घटनास्थल पर अफसरों को भेजा

मेरठ में गंगा नदी में नाव डूबने से 5 लापता, सीएम योगी ने घटनास्थल पर अफसरों को भेजा

Meerut News : हस्तिनापुर भीम कुंड  पर गंगा नदी में नाव डूबने से बड़ा हादसा होने की खबर है। इस नाव पर 16 लोग सवार थे, जिनमें 5 लोग लापता बताए गए हैं।

मेरठ में गंगा नदी में नाव डूबने से 5 लापता,

● हस्तिनापुर भीम कुंड के पास हुआ हादसा, कुल 16 सवार थे 11 को बचाया जा सका, रेस्कयू जारी


● मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी, PAC व NDRF टीम राहत व बचाव कार्य में जुटी


 मेरठ। जनपद के हस्तिनापुर भीम कुंड  पर गंगा नदी में नाव डूबने से बड़ा हादसा होने की खबर है। इस नाव पर 16 लोग सवार थे, जिनमें 5 लोग लापता बताए गए हैं। मौके पर डीएम व एसपी पहुंच गए हैं। साथ ही पीएसी फ्लड कंपनी व एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर बुला ली गई है।


 पुलिस सूत्रों ने बताया कि गंगा नदी में डूबी नाव बिजनौर से आ रही थी। संभवतः गंगा नदी में बने पुल से टकरा गई। इस नाव में कुल 16 लोग सवार थे, यह हस्तिनापुर भीम कुंड के पास पलट जाने से डूब गई। इस हादसे में पांच लोग खबर लिखे जाने तक लापता थे।

डीएम ने बताया कि रेसक्यू करके 11 लोगों को बचाया
डीएम ने बताया कि रेसक्यू करके 11 लोगों को बचाया 

 डीएम ने बताया कि रेसक्यू करके 11 लोगों को बचाया जा सका है। अभी भी रेस्क्यू जारी है। डूबे लोंगों की खोजबीन की जा रही है। मौके पर PAC की फ्लड कम्पनी और NDRF की टीम पहुंच चुकी है और बचाव- राहत कार्य में जुट गई। 


इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अफसरों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिया है। प्रशासन बचाव व राहत कार्य में पूरी तरह से जुट गया है।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.