KANPUR NEWS | मशहूर जादूगर ओपी शर्मा ने शनिवार की देर रात दुनिया को अलविदा बोलकर चले गए। इन दिनों वो कोरोना से संक्रमित होने से बीमार चल रहे थे। कानपुर के फार्च्यून अस्पताल में इलाज हो रहा था।
कानपुर। मशहूर जादूगर ओपी शर्मा ने शनिवार की देर रात दुनिया को अलविदा बोलकर चले गए। इन दिनों वो कोरोना से संक्रमित होने से बीमार चल रहे थे। कानपुर के फार्च्यून अस्पताल में इलाज हो रहा था। उनका डायलिसिस भी चल रहा था।
ओपी शर्मा ने अपनी जादू की कला से देश-दुनिया में बड़ा नाम कमाया है । उन्होंने राजनीति में भी किस्मत आजमाई, लेकिन सफलता नहीं मिल पायी थी। वे कहते थे कि जिसकी शुरुआत होती है, उसका अंत भी होता है। ये प्रकृति का नियम है। " मैं रहूं या न रहूं लेकिन जादू चलता रहेगा।"
मशहूर जादूगर ओपी शर्मा का आवास कानपुर दक्षिण के बर्रा - 2 में है। उन्होंने अपने घर का नाम भूत बंगला रखा था। इतना ही नहीं उनके घर के मुख्य द्वार में भूतों की आकृति भी बनी हुई है। कानपुर दक्षिण के बदला क्षेत्र में उनका बंगला काफी चर्चित है।
समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ा था विधान सभा चुनाव
जादूगर ओपी शर्मा सन 2002 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर वह गोविंद नगर से विधानसभा चुनाव लड़ा था। अपने चुनाव प्रचार के दौरान वह जादू है कि वोट मांगते नजर आए थे। उनकी वोट मांगने की शैली भी उसी अंदाज में थी, जिस अंदाज में हुए मंच पर अपना शो करते थे। उनकी चुनावी सभाओं में भीड़ तो खूब जुटी लेकिन वोट नहीं मिल सका।
ओपी शर्मा के परिवार में उनकी पत्नी मीनाक्षी हैं। उनके बड़े बेटे प्रेम प्रकाश शर्मा दिल्ली दूरदर्शन में नौकरी करते हैं। वहीं, मंझले बेटे सत्य प्रकाश शर्मा ने खुद को ओपी शर्मा जूनियर के रूप में स्थापित कर लिया है। तीसरा बेटा पंकज प्रकाश शर्मा प्रिंटिंग प्रेस में काम करता है। सबसे छोटी बेटी रेनू शर्मा यूएसएमें रह रही है।