Chandauli News | स्वाट टीम व लोकल पुलिस ने इंडियन आयल गेट के पास खड़े एक टैंकर से तेल चुराते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया | उनके पास से तेल चोरी करने वाले उपकरण, ड्रम भी बरामद हुए हैं |
चंदौली / अलीनगर। जनपद में टैंकर से डीजल-पेट्रोल चोरी करने का मामला थम नहीं रहा है। पुलिस की सक्रियता से शनिवार को रात्रि में दबिश के दौरान स्वाट टीम व लोकल पुलिस ने इंडियन आयल गेट के पास खड़े एक टैंकर से तेल चुराते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके पास से तेल चोरी करने वाले उपकरण,ड्रम भी बरामद हुए हैं।
बताया जाता है कि पुलिस आला अफसरों के निर्देश पर पुलिस स्वाट टीम और अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान यूपी-65 / एचडी 9936 से तेल चुराते हुए 3 लोगों को आरेस्ट किया ह। उनके पास से कुल 10 ड्रम जिनमें 7 ड्रम में दो-दो सौ लीटर, दो ड्रामों में तकरीबन 35 35 लीटर व 2 गैलनों में चोरी का 30 लीटर डीजल बरामद हुआ है। साथ ही टैंकर से तेल चुराने यन्त्र भी मौके से मिले हैं।
