ग्राम सभा भैंसउर में लम्बे समय से पड़े कीचड़ युक्त ग्रामीणों के मार्ग को आरसीसी कार्य पूर्ण कराते ही अगल-बगल बसे ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी से चमक उठे |
पूर्ण आरसीसी कार्य | |
👉कीचड़ युक्त रास्ते को आरसीसी किये जाने से ग्रामीणों में हर्ष, ग्राम प्रधान की ग्रामीण कर रहे प्रशंसा
By-Diwakar Rai / धीना, चंदौली | ग्राम सभा भैंसउर में लम्बे समय से पड़े कीचड़ युक्त ग्रामीणों के मार्ग को प्रधान प्रतिनिधि पंकज शुक्ला ने रविवार को आरसीसी कार्य पूर्ण कराते ही उक्त मार्ग के अगल-बगल बसे ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी से चमक उठे।
Also Read :
लोग यह कह रहे हैं कि इस ग्राम सभा में कई ग्राम प्रधान चुने गये किसी ने शिवपूजन गुप्ता के घर से ओम प्रकाश उपाध्याय के घर तक जिसकी लम्बाई 100 मीटर के लगभग है। किसी ने अभी तक आरसीसी की ढलाई नहीं कराई थी। अब तक लोग कच्चे रास्ते से ही आवागमन करते थे।
थोड़ी सी बारिश हो जाने पर भी कीचड़ युक्त रास्ते से गुजर करके ही लोग घर के अंदर प्रवेश करते थे। सबसे ज्यादा दिक्कत बड़े बुजुर्गों और छोटे बच्चों और साथ ही बीमार लोगों को होती थी | इस रास्ते पर ग्राम प्रधान श्रीमती साधना शुक्ला ने गंभीरता पूर्वक ध्यान देकर इस कच्चे रास्ते को आरसीसी कराकर ग्रामीणों को आवागमन में राहत पहुंचाई |
वे स्वयं महिलाओं से मिलकर गाँव का भ्रमण कर समस्या से अवगत होकर तत्काल निर्णय लेकर पति पंकज शुक्ला को भेंजकर उक्त समस्या को खड़ंजा, आरसीसी, नाली जहाँ जो सम्भव है, कार्य करा रही हैं | ग्राम प्रधान श्रीमती साधना शुक्ला की ग्रामीणों द्वारा प्रशंसा की जा रही है | उक्त मौके पर अमरदेव उपाध्याय, प्रमोद उपाध्याय, सुनील श्रीवास्तव, सुनील गुप्ता, सुनील खरवार, वीरेंद्र उपाध्याय, दीपू गुप्ता, राजन राम आदि अन्य ग्रामीण मौजूद रहे |