वाराणसी के गरथमा में राजेंद्र राजभर की जाएगी प्रतिमा स्थापित : ओम प्रकाश राजभर

वाराणसी के गरथमा में राजेंद्र राजभर की जाएगी प्रतिमा स्थापित : ओम प्रकाश राजभर

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने पार्टी के प्रचारक और संस्थापक सदस्य राजेन्द्र राजभर के निधन पर उनके आवास पर जाकर परिजनों से मिलकर शोक जताया और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया |

सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जताया शोक और श्रद्धांजलि अर्पित किया 

👉राष्ट्रीय प्रचारक एवं संस्थापक सदस्य के निधन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताया शोक और दी श्रद्धांजलि

वाराणसी। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर मंगलवार को चोलापुर गरथमा गांव में पहुंचे। पार्टी के प्रचारक और संस्थापक सदस्य राजेन्द्र राजभर के निधन पर उनके आवास पर जाकर परिजनों से मिलकर शोक जताया और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।




इस मौके पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि राजेंद्र राजभर की यादों को जीवित रखने के लिए ग्राम सभा में पार्टी द्वारा उनकी प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी। राजेन्द्र राजभर पार्टी के गठन के समय से कंधे से कंधा मिलाकर महाराजा सुहेलदेव राजभर के सपने को साकार करने में जुटे हुए थे। 


वे देश-प्रदेश में समता,आपसी भाईचारा स्थापित करने के साथ ही वंचित, शोषित, दलित, अल्पसंख्यक वर्ग के अधिकारों के लिए लगातार संघर्षशील रहें। पार्टी के आंदोलन की कारवां को आगे बढ़ाने के दिन रात काम किया ।


श्री राजभर ने शोकसभा में राजेन्द्र राजभर के संघर्ष की कुछ घटनाओं की याद करते हुए कहा कि जब वह कुछ साथियों के साथ वाराणसी जेल में थे। तब राजेन्द्र भी उसमें शामिल थे। पार्टी को आगे बढ़ाने में उनके द्वारा किए गये योगदान को भुलाया कभी नहीं जा सकता है। शोक सभा में पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर, मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर, राष्ट्रीय महासचिव शक्ति सिंह, विधायक जखनिया त्रिवेदी आदि भी शामिल रहे।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.