पूर्वांचल में बड़ा हादसा, हाई वोल्टेज के करंट से छह लोगों की मौत

पूर्वांचल में बड़ा हादसा, हाई वोल्टेज के करंट से छह लोगों की मौत

Bahraich News | नानपारा थान क्षेत्र के भगड़वा गांव में मुहम्मदी जुलूस के दौरान हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई और अन्य कई घायल हो गए हैं |

पूर्वांचल में बड़ा हादसा, हाई वोल्टेज के करंट से छह लोगों की मौत

मुहम्मदी जुलूस के दौरान 11 हजार वोल्टेज के तार छू जाने से हुआ बड़ा हादसा


बहराइच। जिले के नानपारा थान क्षेत्र में रविवार की सुबह भगड़वा गांव में मुहम्मदी जुलूस के दौरान हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई और अन्य कई घायल हो गए हैं। 


पुलिस के अनुसार कोतवाली नानपारा में ग्राम  में आयोजित मुहम्मदी जुलूस के दौरान आज भोर में तीन बजे के करीब बिजली का तार एक ठेले में छू जाने से छह लोग करंट की चपेट में आकर मौके पर ही दम तोड़ दिए और कुछ लोग बुरी तरह से झुलस गए। इस दौरान मची भगदड़ में कई घायल भी हुए हैं।  


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन को इस हादसे में हताहत हुए लोगों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है।


 खबर है कि आज भोर में जैसे ही जुलूस मासूपुर गांव पहुंचा, उसमें शामिल लोहे की रॉड 11 हजार विद्युत वोल्टेज के तार से छू गया । इस वजह से पूरा वाहन विद्युत करंट की चपेट में आ गया।  जिससे उसमें सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। 


घटना की खबर लगते ही मौके पर डीएम दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू करा दिया। इस दौरान जुलूस में भगदड़ मचने से काफी लोग हो गए। सभी घायलों को लोकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज हो रहा है।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.