मुख्यमंत्री योगी बोले - "अफसर नियमित सुबह 10 से 12 बजे तक कार्यालयों में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहकर जनता की सुनें शिकायतें "

मुख्यमंत्री योगी बोले - "अफसर नियमित सुबह 10 से 12 बजे तक कार्यालयों में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहकर जनता की सुनें शिकायतें "

मुख्यमंत्री ने कहा कि अफसर नियमित रूप से 10 से 12 बजे तक अपने कार्यालयों में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहकर जनता की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें |

अफसर नियमित सुबह 10 बजे से 12 बजे तक कार्यालयों में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहकर जनता की सुनें शिकायतें
अफसर नियमित सुबह 10 बजे से 12 बजे तक कार्यालयों में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहकर जनता की सुनें शिकायतें 

👉 मुख्यमंत्री ने जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

 👉जनपद की सड़कों का तेजी से गड्ढा मुक्ति/मरम्मत के कार्य कराए जाने के कड़े निर्देश पीडब्ल्यूडी के अभियंता को दिया


 चंदौली । जनपद भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के सभागार में जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गई।

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों के धान की खरीद के दृष्टिगत क्रय केंद्रों को सक्रियता के साथ संचालित किया जाए। जिससे सहूलियतपूर्वक किसानों का धान क्रय किया जा सके। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। 

अधिकारीगण गंभीरतापूर्वक जन समस्याओं को सुनें। नियमित रूप से 10 से 12 बजे तक अपने कार्यालयों में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहकर जनसुनवाई करें व फौरन समुचित समाधान सुनिश्चित करें। 


उन्होंने आगे कहा कि नियमित समीक्षा किया जाए कि किन थानों, तहसील व विभागों से ज्यादा शिकायतें आ रही है। इस संबंध में समुचित कार्यवाही किया जाए। उन्होंने जनपद की सड़कों का तेजी से गड्ढा मुक्ति/मरम्मत के कार्य कराए जाने के कड़े निर्देश पीडब्ल्यूडी के अभियंता को दिया।

     मुख्यमंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा - 

1 - सीमावर्ती जनपद होने के कारण, लोगों को बेहतर सेवाएं देना, तस्करी, अवैध वस्तुओं के परिचालन पर रोक लगाना आवश्यक है |  
2 - जनपद में कृषि उत्पादन के क्षेत्र में विकास एवं उसके व्यवस्थित मार्केटिंग के लिए एफपीओ का गठन, उत्पादों के एक्सपोर्ट के साथ ही जनपद में नवाचार के कार्यक्रम भी कराये जाऐं । 
3 - पर्यटन विकास के अंतर्गत राजदरी-देवदरी के सुनियोजित विकास किए जाने हेतु निर्देशित किया  
4-  मिशन शक्ति कार्यक्रम को प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देश दिए |   
5 -अपराध को रोकने के लिए स्थलों को चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाये , साथ ही नियमित पुलिस पेट्रोलिंग किए जाने के निर्देश दिए। 

 समीक्षा बैठक के दौरान मा0 मंत्री, भारी उद्योग, भारत सरकार डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, मा0 राज्यसभा सांसद श्रीमती दर्शना सिंह, मा0 राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश श्री बृजेश सिंह, मा0 विधायक सैयदराजा श्री सुशील सिंह, मा0 विधायक चकिया श्री कैलाश खरवार, मा0 विधायक मुगलसराय श्री रमेश जायसवाल, आईजी श्री के सत्यनारायण, जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन, पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी श्री अजितेंद्र नारायण सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram