Purvanchal News : खुखुंदू थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया गया |

सड़क हादसे में ड्राइवर मरा, चार घायल

देवरिया । जनपद के खुखुंदू थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में शनिवार की देर शाम पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए क्षेत्रीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
वहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों इलाज चल रहा ह अभी भी दो की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के साथ पहचान कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
खबर है कि जनपद के भटनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहरा डाबर गांव के निवासी दुर्गेश यादव (30) पुत्र लालजी यादव कार ड्राइवर था। वह खुखुंदू थाना क्षेत्र के नूंनखार के रहने वाले हर्ष तिवारी की कार को चलाता था। शनिवार की देर शाम वह अपने मालिक हर्ष तिवारी को लेकर देवरिया से गांव जा रहा था।वह खुखुंदू पेट्रोल पंप के समीप ही पहुंचा था कि बलिया की तरफ से आ रही दूसरी कार डिवाइडर से टकराते हुए दूसरे कार से भीड़ गई। दोनों कारों के टकराने की आवाज को सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचें। सभी ने कार में सवार घायलों को बाहर निकाला और घटना की सूचना लोकल पुलिस को दी। तत्काल खुखुंदू थानेदार मौके पर पहुंच गए।
थानेदार ने लोगों की सहायता से दुर्गेश यादव, हर्ष तिवारी, जयसिंह, विश्वास यस, स्मिता और उदय को घायलावस्था में मेडिकल कॉलेज देवरिया पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दुर्गेश यादव को मरा घोषित कर दिया। वहीं स्मिता समेत दो लोगों की स्थिति गंभीर देख गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किये गए ।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter. 👉 Instagram 👉 Teligram