Purvanchal News: डेंगू से बीमार होने और उसके चपेट में आकर दम तोड़ने वालों का सिलसिला थम नहीं रहा है। अस्पतालों की स्थिति बेहाल बन गयी है।ये आरोप लगाते हुए आईपीएफ नेता अजय राय ने सीएम को चिठ्टी लिखी है।
👉आईपीएफ नेता ने लगाया आरोप, सीएम को लिखी चिठ्टी
चन्दौली। पूर्वांचल में डेंगू से बीमार होने और उसके चपेट में आकर दम तोड़ने वालों का सिलसिला थम नहीं रहा है। जनपद में अस्पतालों की स्थिति बेहाल बन गयी है।
ये आरोप लगाते हुए आईपीएफ नेता अजय राय कहते हैं कि राज्य में डबल इंजन की सरकार इस बीमारी से निपटने में पूरी तरह फेल हो गई है। इससे बचाव के उपायों का कोई इंतजाम नहीं हो रहा है। डेंगू मच्छरों को मारने के लिए दवाओं का छिड़काव का मामला हो या फिर अस्पतालों में पीड़ित व्यक्तियों के इलाज की सिर्फ खानापूरी हो रही है।
चौतरफा सरकारी अस्पतालों में घोर अव्यवस्था का आलम है। डेंगू से इलाज के इंतजाम के फरमान सिर्फ हवा-हवाई है। आईपीएफ नेता अजय राय कहते हैं कि सिर्फ पूर्वांचल ही नहीं, समूचे यूपी में स्थिति नियंत्रण से बाहर है, मगर सरकार का कहना है कि सरकारी अस्पताल डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से निपटने में पूरी तरह से सक्षम हैं।
आरोप लगाते हैं कि डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी फुस्स हो गई है। नतीजा, पूर्वांचल में डेंगू ने अब महामारी का रूप ले लिया है। डबल इंजन की सरकार इस बीमारी से निपटने में फेल है। इससे बचाव के जितने भी उपाय हैं, उसमें कोई भी बिंदु पर मुकम्मल इंतजाम नहीं हो रहा है। चाहे वह डेंगू मच्छरों को मारने के लिए दवाओं का छिड़काव का मामला हो अथवा फिर अस्पतालों में पीड़ित व्यक्तियों के इलाज की व्यवस्था का ।
सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्था आलम है। डेंगू से इलाज के इंतजाम हवा-हवाई है। मौतें लगातार हो रही है। प्लेटलेट्स की कौन कहें, जांच किटों का टोटा है। यह ऐसी बीमारी है जो पिछले कई सालों से जारी है। बावजूद अभी भी सरकार सबक नहीं ले रही है। साफ-सफाई का हल्ला तो बहुत है, लेकिन जमीन पर उसका कहीं अता-पता नहीं है। अस्पताल खुद बीमार हो गए हैं।
आईपीएफ नेता कहते हैं कि कल पूर्वांचल दौरे पर आये मुख्यमंत्री के आगमन पर ई-मेल व खुला ज्ञापन भेज कर डेंगू पर रोकथाम की समुचित व्यवस्था किये जाने की मांग की है। श्री राय ने प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र पर डेंगू की जांच व प्लेटलेट्स चढ़ाने की व्यवस्था, फांगिग, लार्वा पर रोकथाम और समुचित सफाई की व्यवस्था की मांग उठायी लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई पहल नहीं लिया गया हैं, जो काफी चिंताजनक
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter. 👉 Instagram 👉 Teligram