प्रधान प्रतिनिधि ने सांसद को पत्रक सौंप भैंसउर रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास बनाने की उठाई मांग

प्रधान प्रतिनिधि ने सांसद को पत्रक सौंप भैंसउर रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास बनाने की उठाई मांग

सांसद डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय को पत्रक देकर प्रधान प्रतिनिधि भैंसउर पंकज शुक्ला ने पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल रेल खंड पर स्थित भैंसउर रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास बनाने की मांग की।

सांसद को पत्रक सौपते पंकज शुक्ला

By -Diwakar Rai / धीना, चंदौली | पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रेल खंड पर स्थापित भैंसउर रेलवे क्रासिंग खम्भा नंबर725/15 पर अंडर पास बनाये जाने की मांग चारी गाँव में स्व. मोती मौर्या के घर सांत्वना देने पहुंचे सांसद डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय को पत्रक देकर प्रधान प्रतिनिधि भैंसउर पंकज शुक्ला ने भैंसउर रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास बनाने की मांग की। और साथ ही चुनाव पूर्व किये गये वादे को भी याद दिलाया |


भैंसउर रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास नहीं बनाने से क्षेत्रीय लोगों को हो रही परेशानी से भी सांसद डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय को अवगत कराया | जिस पर सांसद ने प्रधान प्रतिनिधि को भरोसा दिलाते हुए स्वयं पचास लाख रूपये अपने तरफ से देने और शेष धनराशि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर दिलाने की बात कहीं।  

उन्होंने भैंसउर रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास जल्द बनवाने का आश्वासन दिया | पत्रक देने वालों मेँ प्रधान प्रतिनिधि पंकज शुक्ला के साथ अंकित शुक्ला, अमरदेव उपाध्याय, सत्यप्रकाश उपाध्याय उपस्थित रहे |


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram

.