पहली बार ग्रामीण क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए चतुर्भुजपुर में रविवार को सृष्टि ऑडियो - विडियो रिकॉडिंग स्टूडियो का संचालन शुरू हुआ। इससे संगीत का बाजार तेजी से बढेगा।
सकलडीहा, चन्दौली। पहली बार ग्रामीण क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए चतुर्भुजपुर में रविवार को सृष्टि ऑडियो - विडियो रिकॉडिंग स्टूडियो का संचालन शुरू हुआ। इससे संगीत का बाजार तेजी से बढेगा।
रिकार्डिंग स्टूडियो का उद्घाटन मुख्य अतिथि नई बाजार चौकी इंचार्ज भूपेश कुशवाहा व गवर्नर द्वारा सम्मानित दुर्गेश सिंह ने फीता काटकर किया।
संगीत का भी जीवन में बहुत बड़ा योगदान- भूपेश कुशवाहा
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भूपेश कुशवाहा ने कहा कि जीवन में संगीत का भी बहुत अहम योगदान है। जिसे भुलाया नहीं जा सकता है।
ग्रामीण अंचल में आडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग स्टूडियो खुलने से गांवों की अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा। बड़े स्टूडियो की अपेक्षा छोटे स्टूडियो में पर्याप्त सुविधा देने की व्यवस्था से एक नया बाजार भी विकसित होगा।
वहीं समाजसेवी दुर्गेश सिंह ने कहा कि सृष्टि ऑडियो रिकॉडिंग स्टुडियो खुलने से इस पिछड़े इलाके में संगीत से जुड़े युवाओं को काफी फायदा होने वाला है। क्योंकि आज संगीत से जुड़े बहुत सारे रियाल्टी शो चल रहे है।
गीत-संगीत एलबम रिकार्डिंग के साथ शूटिंग की भी सुविधा: सतीश शर्मा
स्टूडियो के मालिक व म्यूजिक डायरेक्टर सतीश शर्मा ने बताया कि भोजपुरी संगीत ही नहीं यहां फेमस कलाकार, एलबम, वेब सीरीज, शॉर्ट फ़िल्म शूटिंग की भी व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। जल्द ही गानों की रिकार्डिंग शुरू होगी। शहरों की तरह गांवों में संगीत का बाजार खुलेगा। इससे गांवों की छिपी प्रतिभाएं आगे आएंगी। हम नए कलाकारों को मौका देंगे।
इस मौके पर सिंगरौली में एनसीएल के रिटायर्ड फोरमैन शम्भू शरण शर्मा ने केक काटकर एक म्यूजिक एलबम की शुरुआत किया। इस स्टूडियो के खुलते ही युवा कलाकार गानों की रिकार्डिंग के लिए पहुंचने लगे हैं।
उद्घाटन व कार्यक्रम में सिंगर रवि प्रसाद, सतीश विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान भाई राम,अरुण रत्नाकर, अजय यादव, अमर बहादुर, गिरिजेश दादा, निठोहर, विनोद शर्मा, बबलू पाल, अशरफ, संतोष सिंह, शिशु सहित अन्य रहे।