पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार कबड्डी में बनी जिला चैंपियन

पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार कबड्डी में बनी जिला चैंपियन

परिषदीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार कबड्डी में जिला चैंपियन  जिला चैंपियन बनी।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार कबड्डी में बनी जिला चैंपियन 

सकलडीहा, चन्दौली। पिछले दिनों धानापुर अमर वीर इंटर कालेज में हुई परिषदीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विकासखंड सकलडीहा  की बालिका खिलाड़ियों ने कबड्डी में नियामताबाद को पछाड़कर 2 अंक से जीत हासिल कर जिला चैंपियन बनी। सोमवार को विजेताओं के स्वागत में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालक बालिकाओं के समग्र विकास को लेकर खेलकूद प्रतियोगिता का जनपद स्तरीय कार्यक्रम धानापुर में पिछले दिनों आयोजित किया गया।  जिससे शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद के माध्यम से छात्र-छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी क्षमता को प्रदर्शित कर सकी। 

पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार के टीम मेंटर अरुण कुमार रत्नाकर ने बताया कि बालिका टीम द्वारा लगातार मेहनत एवं निरंतर प्रयास का यह नतीजा रहा है कि उन्होंने मंडलीय प्रतियोगिता एवं प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भी बालिकाओं के प्रतिभा एवं जीत के लिए अभी से  मेहनत करना शुरू कर दिया है। 

विजेता टीम को विद्यालय के प्रधानाध्यापक जमील अहमद द्वारा सोमवार को विद्यालय पर मेडल व माला फूल पहना कर सम्मानित किया गया। खिलाड़ी प्रीति, अर्चना, प्राची, नंदना पाल संगम के अलावा ज्योति भारद्वाज,  धर्मराज प्रसाद, सतीश, सुरेश आदि उपस्थित रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.