दिलदार नगर जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक की रेलवे कालोनी से बाइक चोरी हो गयी | पीड़ित व्यक्ति थाने में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की |
👉स्टेशन प्रबंधक ने ऑनलाइन भेजी तहरीर , 40 दिन बाद एसएचओ बोले - तलाश जारी है
By - Diwakar Rai / दिलदार नगर, गाजीपुर | दानापुर मंडल अंतर्गत दिलदारनगर जंक्शन पर स्टेशन प्रबंधक पद पर कार्यरत नफीस अहमद खान की स्प्लेंडर नीले रंग की बाइक रेलवे कालोनी दिलदार नगर स्टेशन के ठीक सामने रेल ट्रैक पार कमरा नंबर 36A B रोज की तरह कालोनी के बरामदे में खड़ी लॉक कर के 9 अक्टूबर को अंदर कमरे में सोने चले गये |
जब सुबह पांच बजे सोकर उठे तो अपनी स्प्लेंडर बाइक जिसका नंबर यूपी 61A9901 गायब देखकर सन्न रह गये |कालोनी के अगल- बगल पता लगाये, कुछ पता नहीं चला तो दिलदारनगर स्टेशन सीसी कैमरा बगल में स्थित मेडिकल स्टोर हरि शंकर सिँह के फुटेज खगालने पर उसमें पाया गया कि 9 अक्टूबर की रात्रि 2/47बजे से 2/57बजे के बीच स्टेशन प्लेटफार्म से एक व्यक्ति कालोनी की तरफ जाता हुआ दिखा। फिर बरामदे से लॉक बाइक को किस तकनीकी से खोलकर पैदल ले जाते हुए प्रतीत हो रहा है |
उसी दिन स्टेशन प्रबंधक दिलदार नगर नफीस अहमद खान ग्राम गोडसरा, थाना गहमर, जिला गाजीपुर ने अपने नाम पता घटना स्थल की पूरी जानकारी लिखित तहरीर सीसी कैमरा फुटेज का उल्लेख करते हुए प्रभारी निरीक्षक दिलदार नगर को देकर मौखिक रूप से भी अवगत कराते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की |
भुक्त भोगी खान ने बताया कि दूसरे दिन 10अक्टूबर को प्राथमिकी दर्ज की कॉपी प्रभारी निरीक्षक से मांग किया अपनी घटना बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करने की बात रखी तो वे कहे कि आपकी तहरीर जिनके पास है वे एक हफ्ते की छुट्टी गये हैं ज्यादा जरुरी है तो जाइये ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराइय।
मैं उसी दिन 10अक्टूबर को ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करा दिया | आज घटना हुए 40दिन गुजर गये, अभी दिलदार नगर पुलिस बाइक चोरी का खुलासा नहीं कर पायी | सरकारी कर्मचारी के साथ, दिलदार नगर पुलिस के निष्क्रिय सहयोग की लोगों द्वारा आलोचना की जा रही है कि सीसी कैमरा फुटेज साबुत देने के बाद भी पुलिस की कार्य प्रणाली पर सक्रियता पर विश्वास उठ रहा है |लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई चोरियां हो चुकी हैं |
इस संबंध में न्यूज पोर्टल प्रतिनिधि ने प्रभारी निरीक्षक दिलदार नगर से पूछा तो बताया गया कि ऑनलाइन बाइक चोरी की प्राथमिकी थाने के अपराध संख्या में दर्ज हो गयी है। बाइक चोरी करने वाले की तलाश जारी है, जल्द ही खुलासा कर बाइक बरामद कर ली जाएगी | अब सवाल उठ रहा है कि चालीस दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। क्या योगी सरकार में पुलिस की यही सक्रियता है ?
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी जमानियां के सीयूजी नंबर पर सम्पर्क किया गया तो स्वीच ऑफ मिला |हो सकता है नेटवर्किंग प्रॉब्लम हो |लोगों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए दिलदार नगर थाना क्षेत्र में हो रही चोरी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस रात्रि गश्त बढ़ाने चोरी का खुलासा करने की मांग की है |