रेलवे में बड़ा खेल : स्थानांतरण प्रक्रिया में हो रही मानकों की अनदेखी

रेलवे में बड़ा खेल : स्थानांतरण प्रक्रिया में हो रही मानकों की अनदेखी

दानापुर मंडल अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर कार्यरत स्टेशन अधीक्षक, स्टेशन मास्टर, सहायक स्टेशन मास्टर एक ही जगह पर 7 से 8 साल तक कार्यरत हैं | यहां स्थानांतरण हो लेकर बड़ा खेल हो रहा है | 

रेलवे में बड़ा खेल :  स्थानांतरण प्रक्रिया में हो रही मानकों की अनदेखी
रेलवे में बड़ा खेल :  स्थानांतरण प्रक्रिया में हो रही मानकों की अनदेखी

👉पहुंच जुगाड़ वालों की मनचाही पोस्टिंग , बाकि हो रहे निराश 

 By -Diwakar Rai /डीडीयू / पटना |  दानापुर मंडल अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर कार्यरत स्टेशन अधीक्षक, स्टेशन मास्टर, सहायक स्टेशन मास्टर एक ही स्थान पर 7 से 8 साल तक कार्यरत हैं |जबकि मानक है कि तीन साल के ऊपर होने पर उनका स्थानांतरण हो जाना चाहिए |


परन्तु जिस अधिकारी के अधीन यह स्थानांतरण प्रक्रिया हैं।  जैसे स्टेशन अधीक्षक, स्टेशन मास्टर और सहायक स्टेशन मास्टर हैं, वे इस ओर यानि स्थानांतरण की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।  जबकि सभी मानक प्रक्रिया पूर्ण कर 7 से 8 साल तक एक ही स्टेशन पर कार्यरत हैं |


विश्वस्त सूत्रों से यह भी ज्ञात हुआ है कि जिनकी पहुंच, जुगाड़ संबंधित अधिकारियों तक है, वे अपना स्थानांतरण कराकर मनचाही जगह कार्यरत हो जा रहे हैं | यह स्थिति दानापुर मंडल अंतर्गत बक्सर से लेकर कुचमन स्टेशन तक देखने रहा है। अब सवाल यह उठता है कि यह सारा रेल मंत्री व डीआरएम के संज्ञान में है अथवा नहीं । 


इस तरह का बड़ा खेल किसके इशारे पर चल रहा है ? संबंधित अधिकारी मानक का अनुपालन कर स्थानांतरण में स्टेशन अधीक्षक, स्टेशन मास्टर व सहायक स्टेशन मास्टर के ट्रांसफर प्रक्रिया का ध्यान देते हैं कि पहुंच और जुगाड़ वाले लोग ही अपना स्थानांतरण कराने में सफल रहते हैं | यह तो आने वाला समय बताएगा। मानक प्रक्रिया के तहत संबंधित अधिकारी कितना ध्यान देते हैं, यह अभी भविष्य के गर्भ में है |


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.