Varanasi : वीआईपी ड्यूटी में लगाये गये प्रयागराज के सीओ की हार्ट अटैक से मौत

Varanasi : वीआईपी ड्यूटी में लगाये गये प्रयागराज के सीओ की हार्ट अटैक से मौत

वीआईपी ड्यूटी में लगाये गये प्रयागराज के सीओ रामसागर की हार्ट अटैक से मौत हो गई | वे मूलरूप से अयोध्या के रहने वाले हैं, हाल के दिनों में ही डिप्टी एसपी पर प्रमोशन पाए थे |

वीआईपी ड्यूटी में लगाये गये प्रयागराज के सीओ की हार्ट अटैक से मौत
 प्रयागराज के सीओ की हार्ट अटैक से मौत 

वाराणसी। वीआईपी ड्यूटी में लगाये गये प्रयागराज के सीओ रामसागर की रविवार को सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह जानकारी उनके परिजनों को हुयी तो कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन भी प्रयागराज से वाराणसी पहुंच गये। इसके पहले अफसर हॉस्पिटल हाजिर हो चुके थे। 


दरअसल में जिस पुलिस अफसर की सुबह हार्ट अटैक से मौत हुयी थी वे मूलरूप से अयोध्या के रहने वाले हैं, जो प्रयागराज में डिप्टी एसपी के रूप में तैनात थे। इसके पहले वे सीओ फूलपुर के रूप में प्रयागराज में ही अपनी सेवाएं दे रहे थे। हाल के दिनों में ही वे डिप्टी एसपी पर प्रमोशन पाए थे। तीन दिन पहले वाराणसी में वीआईपी ड्यूटी में उनको लगाया गया था। जहां शनिवार की शाम ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई थी।

सबसे पहले उन्हें बीएचयू के सरसुन्दर लाल अस्पताल पहुंचाया गया। रात में उनकी हालत और बिगड़ गई। चिकित्सकों के काफी प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। रविवार की सुबह लगभग पांच बजे अंतिम सांस ली। उनकी मौत की खबर पर परिजन वाराणसी पहुंचे । उनका पार्थिव शरीर परिजन और पुलिस अफसर अयोध्या ले गये। उनका अन्तिम संस्कार वहीं किया जायेगा।


बताया जाता है कि रामसागर वाराणसी के चेतगंज और रामनगर थाने में थानाध्यक्ष भी रह चुके थे। इसके अलावा चंदौली जिले के मुगलसराय, सदर और सैयदराजा जैसे प्रमुख थानों के प्रभारी रह चुके थे । उनकी गिनती एक सुलझे अफसर के रूप में होती रही है।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.