देश के लिए कुछ करना सीखें : सुशील सिंह

देश के लिए कुछ करना सीखें : सुशील सिंह

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने छत्रधारी महाविद्यालय सदलपुरा में स्मार्टफोन तथा टेबलेट वितरण के दौरान छात्र-छात्राओं से कहा कि देश के लिए कुछ करना सीखें।



 ● छत्रधारी महाविद्यालय सदलपुरा में छात्र- छात्राओं को वितरित हुआ स्मार्टफोन व टेबलेट

चंदौली। समाज में आपने क्या किया, व्यक्तिगत जिंदगी में आपने क्या किया । समाज इसको नहीं देखता समाज यह देखता है किआप ने अपने देश के लिए क्या किया है।

 उक्त बातें सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह ने छत्रधारी महाविद्यालय दयालपुर सदलपुरा  में स्मार्टफोन तथा टेबलेट वितरण के दौरान छात्र-छात्राओं को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही।


आगे उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे डिजिटल इंडिया का सपना पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ पूरी तरह से तत्पर हैं। कोई भी कार्यक्रम मोदी सरकार का जो चल रहा है उसको पूरा करने में या धरातल पर साकार करने के लिए योगी सरकार तत्पर हैं।

 उन्होंने कहा कि पूरा विश्व नई तकनीक के आधार पर सूचना प्रौद्योगिकी के मूल मंत्र को पकड़ लिया है और उसी का प्रयोग कर रहा है । अब मेरा भारत वर्ष भी इस गुण को समझ गया है। जिसको मोदी जी ने डिजिटल इंडिया का नारा देते हुए पूरे भारतवर्ष में लागू कर दिया। अब आपके सपने साकार होने के लिए कुछ ही कदम बाकी है । 

इस स्मार्टफोन से आप सही दिशा को प्राप्त करेंगे, यह फोन सिर्फ फोन नहीं है पूरी दुनिया आपकी मुट्ठी में है । इस फोन का सही उपयोग करें और सही दिशा में अपनी मंजिल को पा सकते हैं ।गलत उपयोग करने वाले इसका दुरुपयोग कर रहे हैं जिसका परिणाम भी समाज को ही भुगतना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में टेक्निकल रूप से आप दक्ष होते हुए इस फोन का उपयोग करिए और गूगल पर जाकर अपने विषय से संबंधित किसी भी जानकारी को आप हासिल कर सकते हैं। 


भाजपा विधायक श्री सिंह ने कहा कि आज एटीएम, पेटियम जैसी तमाम सुविधाएं आपके घर पर उपलब्ध है। यह डिजिटल इंडिया का सपना पूरा करने का झूठा प्रचार नहीं है। यह सच है कि समाज इसे स्वीकार कर रहा है और विरोधी विरोध करने की स्थिति में नहीं है। 
आप खुद बताइए, आज आपके हाथ में स्मार्टफोन है जिससे झूठ प्रचार करने वालों के मुंह पर तमाचा तो है इसका एक उदाहरण है । हमें नहीं लगता है कि कोई विरोधी इस फोन को स्वीकार नहीं करेगा, क्योंकि उसका काम है विरोध करना लेकिन नहीं वह सरकार के सारे कार्यक्रम को इंजॉय भी कर रहा है। उसका लाभ भी ले रहा है। लेकिन, विरोध कर रहा है तो ऐसे अराजक तत्वों से आप बचे और इस तकनीकी की दुनिया में आप दक्ष होकर सही रास्ते पर चलें। 

देश आपका स्वागत करने के लिए तैयार है। सरकार भी आपके साथ हैं और मैं इस पूरे विद्यालय परिवार को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं कि ऐसे अवसरों पर मैं यहां का विधायक तो हूं नहीं लेकिन मुझे परिवार का हिस्सा मानकर विद्यालय परिवार ने जो सम्मान दिया है । 

आप लोगों को जब जहां मेरी जरूरत पड़े, मुझे आवाज दीजिए मैं जनहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लूंगा और आपको बचन देता हूं कि आपकी पूरी विश्वास की विश्वसनीयता पर खरा उतरूंगा।

 इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, जिला पंचायत सदस्य संजय पांडे, सकलडीहा ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह, ग्राम प्रधान सदलपुरा विवेक सिंह, रणविजय सिंह, प्रमोद सिंह प्रबंधक इंटर कॉलेज महेश श्रीवास्तव, प्रिंसिपल छत्रधारी महाविद्यालय दयालपुर सदलपुरा तथा विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार सिंह, अतुल सिंह, अरविंद सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा राणा प्रताप सिंह, टुनटुन सिंह, नंदलाल जी तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ तथा उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के सह समन्वयक जय राम राय अपने पूरे स्टाफ के साथ उपस्थित थे। 


इस महाविद्यालय में 450 छात्र छात्राओं को काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी के तरफ से तथा 16 उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के तरफ से बीए तथा एम  के छात्रों को स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण किया गया।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram👉 Teligram.