रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार आटो पलट गया। उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई।
सोनभद्र। जनपद के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार आटो पलट गया। उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार की मृत युवक डुमरिया गांव निवासी अमरनाथ का 18 वर्षीय पुत्र विशाल है जो ऑटो से अपने घर जा रहा था। तभी यह हादसा हुआ।
बताया जाता है कि मृत युवक ऑटो पर बैठकर ग्राम पंचायत गिरियां मंठहवा के पास मोड़ के पास पहुंचा ही था कि तभी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ऑटो में बैठा विशाल उसके नीचे दब गया।
खबर है कि घटना के बाद ऑटो मालिक वीरेंद्र ने जब चीख-पुकार किया तो आसपास के रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे और ऑटो को सीधा कर युवक को बाहर निकाले।
इस घटना में विशाल के सिर में अत्यधिक चोट लगने से खून बह गया जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।