सैयदराजा विधान सभा के धीना बाजार में सोमवार को पहुंचते ही पदयात्रा के नायक अभिषेक यादव भव्य स्वागत किया |
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली | सैयदराजा विधान सभा के धीना बाजार में सोमवार को पहुंचते ही पदयात्रा के नायक अभिषेक यादव का ग्राम प्रधान सबल जलालपुर, जिला सचिव समाजवादी पार्टी दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में स्वागत करते हुए रैपुरी, सबल जलालपुर, कम्हारी के सभी नौजवान अपनी बाइक से पद यात्रा के आगे-आगे अमड़ा होते हुए सैयदराजा पहुंची |
पदयात्रा में जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, पूर्व विधायक मनोज सिंह उर्फ़ डब्लू, दिनेश कुमार यादव ग्राम प्रधान, जिला सचिव समाजवादी पार्टी, जिला पंचायत राजेश यादव प्रतिनिधि सुनील यादव, कवि यादव, उपेंद्र यादव, दयाराम यादव, रामजन्म यादव, शैलेष खरवार सहित काफ़ी संख्या लोग मौजूद रहे |