मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में एक सौ छब्बीस नव दम्पत्तियों की राज्य सभा सांसद श्रीमती दर्शना सिंह, डीएम ईशा दुहन व सैयदराजा विधायक सुशील सिंह की मौजूदगी में शादी पूरी कराई गयी।
👉राज्य सभा सांसद, सैयदराजा विधायक व डीएम-एसपी ने सुखमय जीवनयापन की किये मंगलमय कामनायें
👉धानापुर में 55 व बरहनी के किसान इंटर कालेज में 71 जोड़ों का विवाह हुआ सम्पन्न
चन्दौली । समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत धानापुर ब्लाक परिसर एव बरहनी ब्लाक के किसान इंटर कालेज में राज्य सभा सांसद श्रीमती दर्शना सिंह, डीएम श्रीमती ईशा दुहन व सैयदराजा विधायक सुशील सिंह की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन पूरा कराया गया। अतिथियों ने सभी के सुखमय जीवनयापन जीने की मंगलमय कामनायें की।
यह विवाह पूरी विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ धाना पुर में 55 व बरहनी के किसान इंटर कालेज में 71 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। सभी वर-वधुओं को डीएम श्रीमती ईशा दुहन ,एसपी चन्दौली व सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, ब्लाक प्रमुख धानापुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा गया।
इसी क्रम में ब्लाक बरहनी के किसान इंटर कालेज में भी 71 जोड़ों का विवाह हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र एव सुखमय जीवन यापन के लिए मंगलकामना-आशीर्वाद दिया गया।
ब्लाक बरहनी कार्यक्रम के दौरान राज्य सभा सांसद श्रीमती दर्शना सिंह, विधायक सैयदराजा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अभिमन्यु सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री अजीतेंद्र नारायण, समाज कल्याण अधिकारी,जिला प्रोबेशन अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एव संबंधी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत सरकार की ओर से प्रति जोड़े के लिए कुल रुपए 51 हजार जिसमें 35 हजार कन्या के खाते में, 10 हजार गृहस्थी का सामान के लिए तथा रुपए 6 हजार विवाह कार्यक्रम संपन्न किये जाने में व्यय किया जाता है।
कार्यक्रम के दौरान ब्लाक प्रमुख अजय सिंह, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।