परिषदीय विद्यालयों की ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

परिषदीय विद्यालयों की ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

किसान इंटर कालेज के परिसर में  ब्लॉक स्तरीय परिषदीय विद्यालयों का खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ।
फोटो -खेलकूद में दम ख़म लगाते बालक, बालिका वर्ग

By-Diwakar Rai/ धीना, चंदौली। जनपद के विकास खंड बरहनी अंतर्गत स्थित किसान इंटर कालेज के परिसर में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय परिषदीय विद्यालयों का खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ।

प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित करके किया।

परिषदीय विद्यालयों के ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 12 संकुल के बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में अंकित कम्हरिया प्रथम, ऋषिराज बरहनी द्वितीय, 100 मीटर में मनोज कुमार कम्हरिया प्रथम, सनी देओल अरंगी द्वितीय, 200 मीटर में आदित्य पाल अरंगी प्रथम, अर्जुन बरंगा द्वितीय, 400 मीटर में मनोज कम्हरिया प्रथम, शिवम पिपरी द्वितीय स्थान पर रहा।

जबकि बालिका वर्ग 50 व 100 मीटर में रिया कम्हरिया प्रथम, आकांक्षा पिपरी द्वितीय, 200 मीटर में रिया कम्हरिया प्रथम, शिल्पा पिपरी द्वितीय, 400 मीटर में चंचल कम्हरिया प्रथम, खुशी नौबतपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

संचालन ड़ा0 जयकुमार सिंह व आलोक सिंह ने संयुक्त रूप से किया।इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी बरहनी राम आसरे, यशवर्धन सिंह, अनिल सिंह, ड़ा0 संजय सिंह,आदर्श शिक्षक बलराम पाठक, अच्युतानंद त्रिपाठीबांके सिँह , संजय सिंह शक्ति,हरिओम राय, राजेश सिंहआदि रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram