चार महीने से ख़राब हैण्डपम्प का स्थलीय निरीक्षण करने हेतु एडीओ (आईएसबी ) जैनेन्द्र कुमार सिंह आलमखातो पुर गाँव में पहुंचे |

ख़राब हैण्डपम्प का स्थलीय निरीक्षण एडीओ (आईएसबी ) जैनेन्द्र कुमार सिंह
👉हैण्ड पम्प के मामले में सीएम के पोर्टल पर शिकायत की गयी थी, जिसकी झूठी रिपोर्ट लगा दिया गया था
By - Diwakar Rai / धीना, चंदौली। बीडीओ धानापुर विजय कुमार ने बुधवार को आलमखातो पुर गाँव में चार महीने से ख़राब हैण्डपम्प का स्थलीय निरीक्षण करने हेतु एडीओ (आईएसबी ) जैनेन्द्र कुमार सिंह को निर्देशित किया |
बीडीओ के निर्देश पर बुधवार को दिन के ढाई बजे एडीओ (आईएसबी ) जैनेन्द्र कुमार सिंह धानापुर ने आलमखातोपुर गाँव पहुंचकर ख़राब पड़े हैण्ड पम्प का निरीक्षण किया और उस खराब पड़े हैण्ड पम्प की रिपोर्ट खंड विकास अधिकारी को दिया |साथ ही गाँव वालों को आश्वास्त किया कि गाँव में दूसरी जगह खराब पड़े हैंड पम्प की रिबोर अंतिम दौर में है, उसके बाद इसकी रिबोर करके जल्द ही पेयजल की समस्या दूर कर दी जाएगी |
ग्रामीणों में रणविजय सिंह , राजनाथ प्रजापति, संजय यादव, मोती लाल सहित अन्य ग्रामीणों ने बीडीओ विजय कुमार की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की है | बात दें कि इसी हैण्ड पम्प के मामले में सीएम के पोर्टल पर शिकायत की गयी थी, जिसकी झूठी रिपोर्ट लगा दिया था।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter. 👉 Instagram 👉 Teligram